ख़बरपटनाबिहारराज्य

विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी का राजद कार्यालय में किया गया स्वागत

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह की अध्यक्षता में अवध बिहारी चौधरी को बिहार विधान सभा का अध्यक्ष सर्वसम्मति से निर्वाचित होने के बाद पहली बार राज्य कार्यालय आगमन पर अभिनंदन सह स्वागत समारोह पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा किया गया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में विधान सभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेदकर, डॉ0 राम मनोहर लोहिया, लोक नायक जयप्रकाश नारायण, जननायक कर्पूरी ठाकुर, मौलाना मजहरूल हक सहित सभी समाजवादी विचारधारा के नेताओं के प्रति नमन किया और कहा कि अपनी विरासत को बचाये रखने के लिए हमसभी को सजग रहना होगा।

इन्होंने आगे कहा कि राजनीति में उतार चढाव मैंने बहुत देखा है और उन्होंने जननायक कर्पूरी ठाकुर का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए कहा कि उनके कृतित्व और व्यक्तित्व को देश और राज्य हमेशा याद रखेगा। इन्होंने कहा कि मुझपर जो दल और महागठबंधन के लोग उम्मीद किये हैं उस पर मैं खरा उतरूंगा और सदन को नियम और कानून के तहत चलाउंगा।

राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि संविधान के मुताबिक लोकतंत्र की मजबूती के लिए अध्यक्ष की बड़ी महती भूमिका होती है और जिस तरह से पहले सदन की मर्यादा को समाप्त कर दिया गया था उसे पुर्नस्थापित करने में आप अपनी महती भूमिका अदा करेंगे। इस अवसर पर पूर्व प्रदेश अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी सहित अन्य नेता उपस्थित थे।