अंतर्राष्ट्रीयख़बरराज्यराष्ट्रीयविविध

ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से मदद मांगी, समुंद्र में लापता हुई इंडोनेशियाई पनडुब्बी 53 लोग थे सवार

इंडोनेशिया की एक पनडुब्बी लापता होने की आशंका है. अधिकारी गुरुवार (21 अप्रैल, 2021) से पनडुब्बी का पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं. स्थानीय मीडिया ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले बताया कि KRI Nanggala-402 ने बुधवार सुबह जवाब देना बंद कर दिया था. इस संबंध में इंडोनेशिया नेशनल आर्म्ड फोर्स के कमांडर मार्शल हादी तजहंतो (National Armed Forces Commander Marshal Hadi Tjahjanto) ने राष्ट्रीय अखबार कंपास (Kompas) को बताया कि पनडुब्बी स्थानीय समयनुसार सुबह करीब तीन बजे बाली द्वीप के उत्तर में लगभग 90 मील दूर पानी में गायब हो गई.

 

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि पनडुब्बी को गोता लगाने की अनुमति दी गई थी.

 

मंजूरी के दिए जाने के तुरंत बाद संपर्क टूट गया. मालूम हो कि ये पनडुब्बी उन पांच पनडुब्बियों में से एक जिनका निर्माण साल 1979 में जर्मनी में किया गया था. लापता पनडुब्बी को खोजने के लिए इंडोनेशिया ने ऑस्ट्रेलिया और सिंगापुर से मदद मांगी है.

 

मामले में अधिकारी जानकारी देते हुए न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने बताया कि इंडोनेशियाई पनडुब्बी में 53 लोग सवार थे. जब ये लापता हुई तब टारपीडो ड्रिल में शामिल थी. इधर स्थानीय मीडिया का मानना है कि पनडुब्बी समुद्र तल से 700 मीटर की गहराई में डूब गई. हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी जानकारी नहीं है ये लापता कैसे हुई.

 

एक रिपोर्ट के मुताबिक पनडुब्बी को खोचने के लिए पहुंचे एक हेलीकॉप्टर को उस जगह तेल फैला हुआ मिला है जहां उसने गोता लगाने शुरू किया था. इसमें चालक दल के 49 सदस्यों के अलावा उसके कमांडर और तीन गनर्स थे.