ख़बरपटनाबिहारराज्यव्यवसाय

अरविंद लिमिटेड ने पटना में तीन ‘द अरविंद स्टोर’ लॉन्च किए

पटना : अपने देश और पूरे विश्व में फाईबर से फैशन की मांग को पूरा करने की मजबूत क्षमता के साथ वस्त्र उद्योग में इंटीग्रेटेड समाधान प्रदाता, अरविंद लिमिटेड ने पटना में अपने तीन स्टोर खोले, जिसके बाद बिहार में कंपनी के स्टोर बढ़कर 22 हो गए हैं। ये नए स्टोर शहर में कंकरबाग मेन रोड, हथवा मार्केट और बोरिंग कैनाल रोड पर स्थित हैं, और इनका आकार क्रमशः 1840 वर्गफीट, 931 वर्गफीट, और 814 वर्गफीट है। कंकरबाग स्टोर पूर्वी भारत में कंपनी का सबसे बड़ा ‘एक्सक्लुसिव ब्रांड आउटलेट (ईबीओ)’ है। ये स्टोर एक ही छत के नीचे सर्वश्रेष्ठ फैशन ब्रांड्स पेश करते हैं।

‘द अरविंद स्टोर’ में वस्त्रों की विशाल श्रृंखला के साथ रेडी-टू-वियर कपड़े मिलेंगे। रेडी-टू-वियर श्रृंखला में न केवल ऑफिस के लिए, बल्कि अवकाश के लिए या विभिन्न समारोहों में पहनने के लिए भी अनेकों वस्त्र उपलब्ध होंगे। इन स्टोर्स में प्रिमांते और ट्रेस्का की लग्ज़री शर्टिंग और सूटिंग फैब्रिक, और हाउस ऑफ अरविंद की ओर से प्रीमियम रेडीमेड ब्रांड- एडी उपलब्ध होगा।

यहाँ पर ग्राहकों को कपड़ों की अपने अनुरूप फिटिंग कराने के लिए दर्जी की सुविधा भी होगी। यह स्टोर एक अद्वितीय मॉडल – एडीएल लेकर आया है, जो ग्राहकों को अपने आकार, फिटिंग, अपनी पसंद के बटन, रिवेट, लेबल, थ्रेड कलर और अपने नाम के साथ अपने डेनिम को कस्टमाईज़ कराने की सुविधा देता है। अरविंद स्टोर का उद्देश्य एक ही छत के नीचे अरविंद की खास विशेषताओं के साथ शॉपिंग का बेहतरीन अनुभव प्रदान करना है।’’

इस अवसर पर प्रणव दवे, बिज़नेस हेड, अरविंद लिमिटेड ने कहा, ‘‘हम पटना में अपने तीन स्टोर लॉन्च करके बहुत उत्साहित हैं। इनमें से एक स्टोर पूर्वी भारत में सबसे बड़ा स्टोर है। इन नए स्टोर्स के साथ कंपनी के पास अब बिहार में कुल 22 स्टोर हो गए हैं। इस शहर में रिटेल बाजार तेजी से बढ़ रहा है, इसलिए हमें इन संभावनाओं का लाभ उठाने के लिए यहाँ निवेश करने की प्रेरणा मिली। इन स्टोर्स का डिज़ाईन आधुनिक और समकालीन है, जो हमारे अन्य स्टोर्स के अनुरूप है। यहाँ अरविंद के सभी उत्पाद उपलब्ध होंगे।