अरुणाचल सरकार ने कृषि क्षेत्र में दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का किया शुभारम्भ
अरुणाचल सरकार ने कृषि क्षेत्र में दो महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारम्भ किया है। इन योजनाओं के नाम आत्मनिर्भर कृषि योजना और आत्मनिर्भर बागवानी योजना हैं। ये योजनाएं इस वर्ष फरवरी में बजट सत्र के दौरान घोषित आत्मनिर्भर कार्यक्रम का हिस्सा है।
इससे संबंधित कृषि और बागवानी विभागों को 60-60 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। ईटानगर में योजनाओं को शुरु करने के बाद मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने कहा कि इनसे राज्य के किसानों और स्व-सहायता समूहों को काफी फायदा होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टेट बैंक, अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक और अरुणाचल प्रदेश सहकारी एपेक्स बैंक लाभार्थियों को क्रेडिट लिंक प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि 45 प्रतिशत सरकारी सब्सिडी, 45 प्रतिशत बैंक कर्ज योजना के मुख्य घटक होंगे और किसानों को केवल दस प्रतिशत राशि का वहन करना होगा।
साभार : NewsOnAir