ख़बरपटनाबिहारराज्य

कुम्हरार विधायक अरुण सिन्हा ने किया योजनाओं का शिलान्यास

आज 20.09.2020 को कुम्हरार के स्थानीय विधायक सह बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक अरुण कुमार सिन्हा ने मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। जिसकी लागत की राशि 1,03,15,600/- रुपए है।

उपरोक्त बातें बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक श्री अरुण कुमार सिन्हा ने कहा। श्री सिन्हा द्वारा पटना नगर निगम के वार्ड संख्या 47 अंतर्गत जय महावीर कॉलोनी दुर्गा मंदिर कारण निवास से उपेंद्र जी के मकान तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, रामकृष्णा कॉलोनी आर०के० सुमन रोड में रविन्द्र लाल कर्ण के घर से महेंद्र गुप्ता के घर तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, बहादुरपुर में गाँव मे सामुदायिक भवन का चाहरदीवारी निर्माण कार्य, रामपुर दलित बस्ती में सड़क निर्माण कार्य, वाचस्पतिनगर एस०डी० पब्लिक स्कूल से वाचस्पतिनगर मुख्य पथ तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, अलका कॉलोनी में नवल शर्मा के घर से शशि शेखर शर्मा के घर तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, संदलपुर अखाड़ा से दुर्गा साहनी के घर तक नाला/सड़क निर्माण कार्य, जयमहावीर कॉलोनी रोड नं०-7 एन में नाला/सड़क निर्माण कार्य, जयमहावीर कॉलोनी रोड नं०-1 में नाला/सड़क निर्माण कार्य एवं रामपुर दलित बस्ती में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर श्री सिन्हा ने कहा कि राज्य एवं केंद्र की एनडीए सरकार विकास के लिए कृत संकल्पित है।

इस कार्यक्रम में वार्ड सं०-47 के पार्षद सतीश गुप्ता, अनिल सिंह, पंकज केशरी, मनोज चौहान, मनोज शर्मा, राजू कुमार, ओम प्रकाश पांडेय, नरेश सिंह, नारायण पासवान सहित सैकड़ो, भाजपा कार्यकर्ता सम्मिलित थे।