कलाकारों और पत्रकारों को मिला सम्मान
पटना, बिहार के कलाकारों पत्रकारों की काफी दयनीय स्थिति है। खास करके करोना काल में हमारे कलाकार और पत्रकार बड़ी ही कस्टमय जिंदगी व्यतीत की है यह बातें स्थानीय कालिदास रंगालया शकुंतला सभागार में बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रावण कुमार ने कही।
भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी रहे सुधा दूध के गव्य विशेषज्ञ स्वर्गीय यमुना चौधरी के सोलहवीं में पुण्यतिथि पर आयोजित बिहार कलाश्री पत्रकारश्री, रत्न और शिरोमणि सम्मान समारोह के अवसर पर यह आयोजन बिहार कलाश्री पुरस्कार परिषद एवं बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से किया गया।स्वागत भाषण पत्रकार आकाश कुमार ने किया और अध्यक्षता और मंच संचालन बिश्वमोहन चौधरी”सन्त” ने किया। अन्य अतिथि नीरज सिन्हा,कलाकार अजीम रहमान, विक्रम जी प्रमुख थे। यह कार्यक्रम विगत 37 वर्षों से संपन्न होता आ रहा है और उसी की कड़ी में 38 वी बरस आज भी संपन्न हुआ। जिन लोगों को बिहार शिक्षा शिरोमणि से नवाजा गया उसमें समस्तीपुर के साहित्यकार एवं शिक्षाविद डॉ नरेश कुमार विकल दूसरे नंबर पर रोहतास के इतिहास विभाग के प्रोफेसर डॉक्टर सरोज कुमार गुप्ता जी को बिहार शिक्षा शिरोमणि से नवाजा गया।
बिहार शिक्षा रत्न लोगों को दिया गया उसमें वाणिज्य शिक्षा से प्रोफेसर सुरेश कुमार सुमन और पैथोलॉजी विभाग में डॉक्टर नीरज कुमार निराला जी को,साहित्य सर्जन में श्रीकांत व्यास जी, लोक गायन के क्षेत्र में रीता सिंह एवं फिल्म निर्माण एवं अभिनय में सुप्रसिद्ध निर्माता/ निर्देशक/अभिनेता उमेश सिंह को बिहार फिल्म निर्माण रत्न से नवाजा गया। साथी बिहार कलाश्री से अनुष्का जयसवाल, जयंती सिन्हा, अंजू कुमारी, आयुषी कुमारी, ज्योति दास, बंदना,दीपा कुमारी और विक्की सिंह को दिया गया।वही बिहार पत्रकारश्री सम्मान अर्थ न्यूज़ के एमडी डॉक्टर अमित कुमार श्रीवास्तव,दस्तक प्रभात के प्रभात वर्मा पत्रकारिता में यूएनआई के प्रेम कुमार और देश न्यूज़ नेटवर्क के नीतू सिंह और क्राइम रिपोर्टर एस एन श्याम को और साथी बेधड़क न्यूज़ के मोहम्मद गयासुद्दीन उर्फ रिंकू को बिहार पत्रकारश्री अवार्ड दिया गया। इसके साथ ही संगीत नृत्य और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कई कलाकारों ने अपने और परिधानों से भाव भंगिमा से लोगों को मंत्रमुग्ध किया खास करके नृत्य निर्देशिका सनी कुमारी ने बेहतरीन डांस का निर्देशन किया था जिसमें गणेशा में अभिनय सिंह ,अनुराग, चिन्ना रोबिन राज, नितिन भूषण ,अंशुमाली, भास्कर गुप्ता ,कृतार्थ कुमार, ओ माय फ्रेंड गणेशा गाने में प्रखर चंद्रा, आदित्य राज, प्रियांशु राज, मानस काम और पीयूष आनंद, रितिक सिंह राजपूत, शिवराज, आशुतोष कुमार ,आई रे दिवाली में नैना कुमारी, नंदनी कुमारी, राजनंदनी,सौम्या गुप्ता, अनुष्का सिन्हा,आशा यादव,प्रेम रतन धन पायो गाने पर आप ही बेहतरीन साथी लोकगायन से रीता सिंह अनुष्का जयसवाल,उदयन झा ने और भी कई कलाकारों ने अपनी गायकी से लोगों को सरोवर किया।