बुनकरों की कला को पहचान दिलाने रैंप पर उतरी मॉडल्स
पटना : राजधानी के ज्ञान भवन में चल रहे चार दिवसीय नेशनल सिल्क एक्सपो में रविवार को फैशन रनवे का आयोजन किया गया। इस शो में मॉडल्स ने 20 प्रांतों के कारीगरों द्वारा तैयार किये गए विभिन्न सिल्क साड़ियों को प्रदर्शित किया।
मॉडल्स ने एक से बढ़कर एक डिज़ाइनर साड़ियों को लोगों के सामने बेहतरीन ढंग से प्रदर्शित कर बुनकरों की कला को पहचान दिलाया। जगदीश्वर हस्तकला एक्सपो के प्रबंध निदेशक जयस गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था बुनकरों की कला को पहचान दिलाने के लिए ऐसे राष्ट्रीय स्तर की प्रदर्शनी का आयोजन निरंतर करती रहती है।
उन्होंने बताया कि इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में देशभर से 150 से भी ज्यादा बुनकर और डिज़ाइनर शामिल हुए हैं। प्रदर्शनी में सिल्क, कॉटन साड़ी व कुर्ती, फैशन ज्वेलरी, डिज़ाइनर ड्रेस, ड्रेस मटेरियल, होम लिनन, एथनिक ड्रेस सहित अन्य उत्पादों के लेटेस्ट वैरायटी व डिजाइंस मौजूद हैं। 4 सितम्बर तक चलने वाले इस प्रदर्शनी में ग्राहकों को हम 40 प्रतिशत तक की छूट दे रहे हैं। यह प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से रात 9 बजे तक ग्राहकों के लिए खुली रहेगी।