बकाया भुगतान हुआ, तो छठ में काम नहीं करेगा नगर निगम
पटना। छठ पूजा के दौरान छठ घाटों पर नगर निगम के ठेकेदारों द्वारा काम तो किया जाता है लेकिन उसका भुगतान अब भी लंबित है। सशक्त स्थायी समिति सदस्य डा आशीष सिन्हा ने कहा कि छठ पूजा के दौराना घाटों की साफ सफाई के अलावे घाटों पर होने वाले अन्य खर्च के लिए ठेकेदार तैयार नहीं है।
उसका सिर्फ एक ही कारण है बकाया भुगतान। डा आशीष ने कहा कि वर्ष 2018,2019 का छठ घाट पर किया गया कार्य का भुगतान आज तक लंबित है। ठेकेदार पार्षदों के घर पैसा के लिए आते है। बुडको व जिला प्रशासन जो भी काम करती है उसका भुगतान सरकार करती है लेकिन जो नगर निगम द्वारा कार्य कराया जाता है उसका भुगतान अब भी लंबित है।
भुगतान लंबित होने के कारण अब कोई वार्ड पार्षद भी इस कार्य में दिलचस्पी नहीं दिखा रहे है। सरकार अगर राशि देगी तो इस पर्व में काम करेंगे अन्यथा नगर निगम का जो काम साफ सफाई का है सिर्फ वही करेगी। नगर निगम बोर्ड की बैठक में मौजूद पार्षदों ने कहा कि जिन जिन वार्डो में छठ पूजा के दौरान काम किया गया था उसका भुगतान अभी भी लंबित है। अन्य एजेंसियों का भुगतान किया जा चुका है।
श्वेता / पटना