जे पी आंदोलन दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन
पटना, 04 अप्रैल लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा ने बताया लोकनायक जयप्रकाश अंतर्राष्ट्रीय अध्ययन विकास केंद्र एवं गांधी स्मृति दर्शन समिति के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 8 अप्रैल 22 को अपराहन 2:00 बजे से सत्याग्रह मंडप सभागार, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राज घाट नई दिल्ली में “जेपी आंदोलन दिवस ” के अवसर पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। जिसका विषय होगा ” ग्राम स्वराज एवं अंत्योदय : गांधी जेपी के सर्वोदय की कल्पना का समाज।”
उपरोक्त विषय पर गणमान्य अतिथियों में अर्जुन राम मेघवाल , संस्कृति एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री, कृष्ण पाल गुर्जर, इस्पात एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, सांसद सुधींद्र भदौरिया, राष्ट्रीय प्रवक्ता बसपा एवं सुप्रसिद्ध जेपी सेनानी, डॉ रंजना कुमारी, निदेशक, सोशल रिसर्च इंडिया, राजीव बोरा सुप्रसिद्ध गांधीवादी एवं अध्यक्ष स्वराज पीठ ट्रस्ट, रघु ठाकुर सुप्रसिद्ध समाजवादी विचारक एवं संरक्षक लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी, डॉक्टर संदीप मारवाह, अध्यक्ष एशियन एकेडमी ऑफ़ फिल्म एशियन अकेडमी आफ फिल्म एंड टेलिविजन, वेद प्रताप वैदिक, सुप्रसिद्ध पत्रकार, राजीव रंजन प्रसाद, राष्ट्रीय सचिव एवं प्रवक्ता जदयू, दीपांकर श्रीज्ञान निदेशक, गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति, चंद्रशेखर प्राण, पूर्व राष्ट्रीय निदेशक, नेहरू युवक केंद्र अपने विचार व्यक्त करेंगे। जबकि लोकनायक जयप्रकाश अंतरराष्ट्रीय अध्ययन अंतरराष्ट्रीय केंद्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री ब्रज किशोर त्रिपाठी कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। कार्यक्रम के पूर्व सर्वप्रथम केंद्र के राष्ट्रीय महासचिव अभय सिन्हा 8 अप्रैल के ऐतिहासिक जेपी आंदोलन के संदर्भ में विस्तृत रूप से प्रकाश डालेंगे।इसके पश्चात जीकेसी की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन कार्यक्रम की विविधताओं के बारे में चर्चा करेगी एवं धन्यवाद ज्ञापन करेंगी।
इस पुनीत अवसर पर सुप्रसिद्ध जेपी सेनानी सुधींद्र भदौरिया, रंजना कुमारी एवं अरुण श्रीवास्तव जी का ” जेपी सेनानी सम्मान ” से विभूषित किया जाएगा । कार्यक्रम के अंत में ग्लोबल इंडियन आर्ट एंड कल्चर के निदेशक एवं कत्थक नृत्यांगना डॉक्टर सुमिता दत्ता राय के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की जाएगी इसके अलावा दिल्ली की अन्य महत्वपूर्ण सांस्कृतिक संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम में देशभक्ति गीत प्रस्तुत की जाएगी।