खेल

यशस्‍वी जायसवाल ने प्रैक्टिस मैच में मचाया कोहराम, अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से मचाया कोहराम

10 जनवरी से सेयद मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में टी-20 टूर्नामेंट से पहले अभ्यास मैच में मुंबई के खिलाड़ियों ने तूफानी अभ्यास करके आने वाले टूर्नामेंट के लिए जमकर तैयारी शुरू कर दी है. मुश्ताक अली ट्रॉफी टी20 टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने जैव सुरक्षित वातावरण तैयार किया हैं, जहां टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ी 1 जनवरी तक रहेंगे. इस बार यह टूर्नामेंट छह राज्यों में खेले जाएंगे,

भारत की अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत मैन आफ द सीरिज से चर्चा में आए यशस्वी जायसवाल एक माह तक गोरखपुर के रेलवे स्टेडियम क्रिकेट ग्राउंड पर अभ्यास करने के बाद मुंबई रवाना हो गए हैं.  इसी बीच मुश्ताक अली टूर्नामेंट खेलने के लिए मुंबई ने चार टीमों की घोषणा की है, जो आपस में अभ्यास मैच खेलेंगी. इन टीमों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मुश्ताक अली क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने का मौका मिलेगा. मुंबई में बनी चार टीमों में से एक टीम का कप्तान यशस्वी जायसवाल को बनाया गया है. यशस्वी जिस टीम के कप्तान बने हैं उस टीम में भारतीय टीम के मास्टर-ब्लाटर बल्लेबाज रहे सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर भी बतौर सदस्य शामिल हैं.

कोरोनावायरस  लॉकडाउन के कारण मुंबई की घरेलू टीम का अभ्यास रूका हुआ था. ऐसे में जब कोविड-19 का कहर कुछ कम हुआ तो मुंबई के भी राज्‍यों की एसोसिएशन ने अपनी संभावित टीम का ऐलान किया और साथ ही आपस में अभ्यास मैच खेला जा रहा है. मुंबई B की टीम और टीम D के खिलाड़ियों ने अभ्यास मैच खेला जिसमें मुंबई के स्‍टार बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने कमाल किया और बल्ले से तूफानी पारी खेली. अभ्यास मैच में यशस्‍वी ने केवल 49 गेंद पर 103 रन की पारी खेली तो वहीं दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव  ने भी धमाल मचाते हउए 31 गेंदों पर 59 रन बनाए. शिवम दुबे ने 23 गेंद पर विस्फोटक 49 रन की पारी खेली, वहीं, सरफराज खान ने भी 31 गेंदों पर 40 रन की तूफानी पारी खेली.

इसके अलावा मुंबई की टीम में शामिल किए गए सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने गेंदबाजी से कमाल का परफॉर्मेंस किया. अर्जुन ने 4 ओवर में 33 रन देकर मुंबई के 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. अर्जुन के अलावा तुषार देशपांडे ने भी 3 विकेट लिए. लॉकडाउन के बाद मैदान पर आए मुंबई के खिलाड़ियों ने जमकर रन बनाए और गेंदबाजी भी की.