खेलपटनाबिहारराज्य

139 दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल की दी गयी स्वीकृति

पटना। मुख्यमंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण छात्र योजना अंतर्गत चलंत श्रेणी के दिव्यांगजनों को बैटरी चालित ट्राई साइकिल उपलब्ध कराने के लिए डीएम की अध्यक्षता में स्क्रीनिंग कमिटी की बैठक हुयी।

बैठक में सहायक निदेशक जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग प्रभाकर कुमार पटेल द्वारा स्क्रीनिंग कमिटी के समक्ष स्थलीय जांचोपरांत प्राप्त 169 आवेदनों को उपस्थापित किया गया। स्क्रीनिंग समिति द्वारा अर्हता रखने वाले 139 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा 30 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया। अस्वीकृत होने वाले आवेदनों में मुख्य कारण 60 प्रतिशत से कम दिव्यांगता वाले दिव्यांगों द्वारा आवेदन किया जाना था।

इस योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पटना जिला में 674 लोगों को अच्छादित करने का लक्ष्य समाज कल्याण विभाग बिहार सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है। पटना जिला में अब तक 727 आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें से 536 आवेदनों को पूर्व में ही निष्पादित किया जा चुका है तथा 169 आवेदनों पर स्क्रीनिंग समिति द्वारा विचार किया गया। डीएम डा सिंह ने कहा कि योजना का अधिकाधिक प्रचार प्रसार किया जाए तथा इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले।

श्वेता