ख़बरबिहारराज्य

बिहार के नए पुलिस मुखिया की हुई घोषणा

बिहार पुलिस के कार्यकारी पुलिस महानिदेशक (D G P) आलोक राज की जगह जगह वरिष्ठ आईपीएस विनय कुमार को बिहार पुलिस का नया डीजीपी बनाया गया है।
आईपीएस विनय कुमार इसके पूर्व पुलिस भवन निर्माण निगम में महानिदेशक सह प्रबंध निदेशक सह अध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे।
राज्य सरकार के हवाले से देर शाम जारी एक अधिसूचना के अनुसार विनय कुमार का कार्यकाल 2 वर्षों का होगा। हालांकि अधिसूचना में यह लिखा गया है कि विनय कुमार अगले आदेश तक बिहार के डी जी पी रहेंगे।

मोतिहारी के एसपी रह चुके है विनय कुमार

991 बैच के आईपीएस विनय कुमार मोतिहारी के एसपी रह चुके हैं। इससे पहले वह लम्बे समय तक एडीजी, सीआईडी के पद पर पदस्थापित थे। विनय कुमार ने आईआईटी खड़गपुर से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है।
बिहार में विनय कुमार ने एक जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर अपनी पहचान बनाई। बेहद सरल व शालीन स्वभाव के विनय कुमार को उन्हें शोध क्षमता के लिए भी जाना जाता है।