बिहारमधुबनीराज्य

6 माह पहले बनी सड़क टूटने से नाराज ग्रामीणों ने की नारेबाजी, मधुबनी के गौनोली पंचायत में बीडीओ को दिया आवेदन

मधुबनी: मधुबनी जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के गौनोली पंचायत के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य मे भारी अनियमितता को लेकर जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों का आरोप है कि छह माह पहले बनी सड़क की जगह जगह टूट गई है। सड़क निर्माण कार्य मे भारी अनियमितता किया गया है। इस कारण सड़क की वर्तमान हालात बद से बदतर हो चुकी है.

जानकारी के मुताबिक गौनोली पंचायत के वार्ड न-13 में यह सड़क सात निश्चय योजना के तहत बनाई गयी थी। विनोद सिंह के घर से लेकर शिबू मंडल के घर तक बनी छह माह पहले बनी सड़क का हाल बेहाल है.

इस बाबत ग्रामीण अशोक सिंह, सोती मंडल, फुचन मंडल, बैजू कुमार सिंह, राम प्रसाद मंडल, राम परीक्षण सिंह, अचिंद्र सिंह, प्रमोद मंडल, उषा सिंह, अमोल देवी, विकन मंडल, श्याम सुंदर मंडल आदि ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त करते हुए कहा कि पंचायत में जनप्रतिनिधियों के द्वारा केवल खानापूर्ति किया गया है। प्रशासन के मिली भगत होने के वजह ऐसे लोगों पर कार्यवाही नही होती है, और वह खुलेआम योजनाओं में करोड़ों रुपये की बंदरबाट करते है। नतीजा उक़्त सड़क का होता है जो महज कुछ दिनों में ही क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस बाबत बीडीओ राजेश्वर राम ने कहा कि उन्हें आवेदन मिला है। तकनीकी सहायक को जांच के लिए कहा गया है। किसी तरह की गड़बड़ी होने पर उस पर कार्यवाही की जाएगी।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट