राष्ट्रीय

बजट में इस बार स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी की गई : मोदी

नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिन में दो राज्यों के दौरे पर हैं. मोदी सबसे पहले आज असम दौरे पर सोनितपुर जिले पहुंचे, पीएम नरेंद्र मोदी ने असम के सोनितपुर जिले में दो अस्पतालों- बिश्वनाथ और चराइदेव में मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों की आधारशिला रखी. इसके साथ ही उन्होंने ‘असोम माला’ कार्यक्रम को भी लॉन्च किया. पीएम मोदी ने यहां एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान वह भारत विरोधियों पर भी जमकर बरसे.

स्वास्थ्य पर पीएम मोदी ने कहा कि बजट में इस बार स्वास्थ्य पर होने वाले खर्च में अभूतपूर्व बढ़ोत्तरी की गई है। सरकार ने ये तय किया है कि अब देश के 600 से ज्यादा जिलों में इंटीग्रेटेड लैब बनाई जाएगी। इसका बहुत बड़ा फायदा छोटे कस्बों और गांवों को होगा.

चुनाव पर प्रधानमंत्री ने कहा कि चुनाव के बाद असम में जब नई सरकार बनेगी, तो मैं असम के लोगों की तरफ से आपको वादा करता हूं कि असम में भी एक मेडिकल कॉलेज और एक टेक्निकल कॉलेज स्थानीय भाषा में हम शुरू करेंगे। धीरे धीरे ये बढ़ेगा, इसे कोई रोक नहीं पायेगा।