ख़बरबिहारराज्यसारण

टिकट कट जाने की सूचना से वर्तमान विधायक चोकर बाबा आहत, विरोध स्वरुप आजीवन अन्न का त्याग की घोषणा

अमनौर विधानसभा सीट पर भाजपा ने अपने वर्तमान विधायक चोकर बाबा का टिकट काट दिया. अब इस पर छपरा से लेकर पटना तक हाईवोल्टेज ड्रामा जारी है. शुक्रवार को विधायक समर्थकों ने पटना में हंगामा किया. शत्रुघन तिवारी उर्फ़ चोकर बाबा सारण जिला के अमनौर विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के विधायक हैं लेकिन उनका टिकट काट दिया गया है इसको लेकर उनके समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि, इसकी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है लेकिन चोकर बाबा ने अपने टिकट कट जाने की सूचना मिलने के बाद पार्टी के कई बड़े नेता पर गंभीर आरोप लगते हुए आजीवन अन्न का त्याग कर दिया है.

उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने मिलकर उनका टिकट कटवा दिया है. चोकर बाबा ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनका टिकट स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रुड़ी की साजिश के चलते कटा है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना काल में उन्होंने गरीबो, जरूरतमंदों के बिच सेवा भाव से काम किया है इस लोकप्रियता से घबराकर राजीव प्रताप रूढ़ि ने उनका टिकट कटवा दिया और उनकी हत्या भी करवा सकते हैं. इस साजिश में मंगल पांडेय और सुशील मोदी भी शामिल हैं. उन्होंने कहा कि एक स्वच्छ छवि के विधायक का टिकट काटकर आपराधिक छवि के व्यक्ति को टिकट देकर पार्टी ने यह साफ कर दिया है कि अब उसको कार्यकर्ताओं की जरुरत नहीं है.

साथ ही चोकर बाबा अपने समर्थको के साथ उपमुख्यमंत्री की गाड़ी रोककर अपने टिकट काटे जाने का कारण जानना चाहा लेकिन कोई उपयुक्त जबाब नहीं मिला. चोकर बाबा अपने टिकट काटे जाने से आहत हैं. अब वो विरोध स्वरुप आजीवन अन्न का त्याग कर दिए हैं. विधायक ने कहा कि वो संन्यासी की जिंदगी जीते हैं और अपना विरोध भी वो संन्यासी की तरह ही प्रकट करेंगे. अब वो आजीवन  फलाहार पर ही रहेंगे.

फिलहाल शत्रुघ्न तिवारी जनता की महापंचायत में जाकर उनसे आदेश लेने की तैयारी में हैं. शनिवार को अमनौर पहुंचे भाजपा विधायक चोकर बाबा ने महापंचायत लगाकर जनता से अपना दुख-दर्द बयां किया. महापंचायत में मौजूद लोगों ने विधायक को समर्थन देते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का आग्रह किया. जिसपर विधायक ने कहा कि वो जनता के निर्णय के साथ जाएंगे.