राज्यराष्ट्रीयविविध

बीजापुर नक्सल हमले के बाद अमित शाह

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले के बाद गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा रद्द हो गया है. गृह मंत्री को असम में अभी दो रैलियां करनी थीं लेकिन वे वापस दिल्ली लौट रहे हैं.

 

खास बातें

  • बीजापुर हमले पर गृह मंत्री करेंगे समीक्षा बैठक
  • गृह मंत्री अमित शाह का असम दौरा रद्द
  • सीएम बघेल से की बात, को भेजा छत्तीसगढ़

 

छत्तीसगढ़ के सुकमा-बीजापुर में हुए नक्सलियों के हमले  के बाद गृह मंत्री अमित शाह  का असम दौरा रद्द हो गया है. इस नक्सली हमले में सुरक्षाबलों के 22 जवान शहीद हो गए हैं. एनकाउंटर में 9 नक्सली भी मारे गए हैं.

 

दो चुनावी रैलियां रद्द

 

गृह मंत्री अमित शाह  की असम में दो रैलियां प्रस्तावित थीं लेकिन नक्सली हमले  के चलते दोनों रैलियां रद्द हो गई हैं. उन्होंने कहा, अभी सर्च ऑपरेशन चल रहा है. दोनों और नुकसान हुआ है. जवानों के परिवार को नमन करता हूं. जवानों की शहादत को बेकार नहीं जाने दिया जाएगा. गृह मंत्री ने कहा, ‘मुझे अभी असम में दो रैलियां करनी थीं लेकिन छत्तीसगढ़ हमले के बाद अब में अपना दौरा रद्द कर रहा हूं. मैं अभी दिल्ली वापस जा रहा हूं. डीजीपी से मौके पर जाने को कहा है और सीएम से बात की है.’

 

सीएम बघेल से की बात

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह  ने छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों के 22 जवानों के शहीद होने के बाद राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रविवार को बात की और हालात का जायजा लिया. शाह ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल  के महानिदेशक कुलदीप सिंह को स्थिति का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ जाने को कहा है.

 

‘नक्सलियों ने मौजूदगी दिखाने के लिए की हिंसा’

 

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में बीजापुर और सुकमा जिलों की सीमा के बीच एक जंगल में नक्सलियों के साथ शनिवार को हुई मुठभेड़ में 22 जवान शहीद हुए हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्री ने बघेल से बात की और मुठभेड़ के बाद पैदा हुई स्थिति की जायजा लिया. इस बीच, बघेल ने शाह को मुठभेड़ की जानकारी देते हुए कहा कि नक्सलियों ने केवल अपनी मौजूदगी दिखाने के लिए हिंसा की है क्योंकि लोगों का माओवादी विचारधारा से मोह भंग हो रहा है.