मधुबनी के चहुंमुखी विकास को संकल्पित है स्वघोषित सीएम की दावेदार और प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्षा, ऐसा कह रहीं हैं मधुबनी जिला प्रभारी मधुबाला गिरी
पिछले तीन दशकों से सरकारों ने संसाधनों से लेकर जनता की भावनाओं का सिर्फ दोहन किया है- प्लूरल्स
देखें विडियो
हाल ही में हुए अपने मधुबनी दौरे पर प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी ने मीडिया से मुखातिब होते हुए खुलकर कहा था, कि अब जनता के सामने प्लूरल्स के अलावा और कोई विकल्प ही नहीं है। चुंकि, पिछले तीन दशकों से सरकारों ने संसाधनों से लेकर जनता की भावनाओं का सिर्फ दोहन किया है। बदले में बिहार को भुखमरी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, लूटपाट, बाढ़ आपदा जैसी भयानक त्रासदी ही मिली है।
इस मामले पर बात करते हुए प्लूरल्स पार्टी के मधुबनी जिला प्रभारी मधुबाला गिरी ने कहा कि शिक्षा के गिरते स्तर ने प्रदेश की पौराणिक साख को धूल धूसरित कर दिया है। स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी की जर्जर हालत एवं इनमें शिक्षकों की कमी ने प्रदेश के होनहार छात्रों को पलायन के लिए मजबूर किया।
उन्होंने कहा कि मधुबनी के खजौली विधान सभा का एकलौता कॉलेज डीबी कॉलेज आज अपने दुर्भाग्य पर रो रहा है। विस्तृत केंपस एवं बेहतरीन संभावनाओं के होते हुए भी आज तक सभी सरकारों ने इस कॉलेज को मरणासन्न छोड़ रखा है। जिससे हजारों छात्र दूसरे जिले की तरफ रुख करने को मजबूर हुए।
इस कॉलेज की दुर्दशा इतनी ज्यादा है कि यहां सिर्फ आज के समय में फॉर्म भरा जाता है, और रिजल्ट शीट लिया जाता है। इस कॉलेज के भवनों की स्थिति खंडहर से भी बदतर है। मुख्य प्रधानाध्यापक नहीं है इस कॉलेज में, प्रभारी प्रधानाचार्य इस कॉलेज को चला रहे हैं। उसी प्रकार जयनगर स्थित जेडीजीएस महिला कॉलेज की स्थिति भी कुछ खास नहीं है।
हालांकि यह महिला कॉलेज कई दशकों से निजी रूप से ही चल रहा है, जिसका सरकारीकरण अति आवश्यक है, क्योंकि खजौली विधानसभा की तमाम छात्राएं हजारों की संख्या में यहां शिक्षा ग्रहण को आते तो हैं, लेकिन निजी कॉलेज होने की वजह से उनमें एक विशेष डर होता है कि यहां के सर्टिफिकेट का बाहर कोई मोल होगा या नहीं।
उन्होंने कहा कि इस निजी कॉलेज के प्रधानाचार्य कई दशकों से प्रयासरत है कि किसी भी तरह इस कॉलेज का सरकारीकरण हो सके। लेकिन राजनैतिक पशोपेश में कोई भी सरकार या स्थानीय जनप्रतिनिधि इस पर आज तक संज्ञान नहीं ले पाए। यही हाल जयनगर प्रखंड के गर्ल्स हाईस्कूल का है, जिसमें भी हजारों की संख्या में छात्राएं नामांकन करवाते हैं, लेकिन उनको उचित सुविधाओं के साथ कक्षाएं व सुयोग्य शिक्षकों की नियुक्ति अभी भी नदारद है।
हमसे बात करते हुए प्लूरल्स पार्टी के मधुबनी जिला प्रभारी मधुबाला गिरी ने आगे कहा कि प्लूरल्स पार्टी की अध्यक्षा पुष्पम प्रिया चौधरी ने बिहार के विकास मॉडल 2020-30 के तहत अपने एजेंडा में सर्वप्रथम शिक्षा और रोजगार को रखा है। बिहार के भविष्य को संवारने में यह दो मुद्दे बहुत ही कारगर सिद्ध होंगे। इसी विश्वास के साथ प्लूरल्स पार्टी और उसके तमाम कार्यकर्ता पूरे बिहार के कोने कोने में संभावनाओं की तलाश में लगे हुए हैं। किसी भी तरह बिहार के पौराणिक साख को वापस दिलाना ही हम बिहारियों का मुख्य एजेंडा है, जिस पर एकमात्र प्लूरल्स पार्टी काम कर रही है।
मधुबनी जिला संवाददाता संतोष कुमार शर्मा