पटना में सभी बस होंगे सीएनजी, राजधानी को मिली 50 CNG बस की सौगात
पटना। बिहारवासियों को 350 एंबुलेंस व 50 नई सीएनजी बसों की सौगात मिली। मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत विभिन्न जिलों से आये 5 लाभुकों को एंबुलेंस का कट आउट हस्तगत कराया।
परिवहन मंत्री शीला कुमारी ने कहा कि 50 नई सीएनजी बसों का परिचालन पटना नगर बस सेवा के विभिन्न मार्गों पर किया जाएगा जबकि मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत लाभुकों द्वारा क्रय किये गए 350 एंबुलेंस की सुविधा सभी जिलों में मिलेगी।
परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि निजी क्षेत्र में इस प्रकार की एंबुलेंस योजना लाने वाला बिहार पहला राज्य है। ग्रामीण क्षेत्रों में एम्बुलेंस की निजी क्षेत्र में उपलब्धता से सभी बीमारियों एवं प्रसव हेतु सभी इसका उपयोग कर सकेंगे। इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिलेगा। सड़क दुर्घटना में घायल पीडि़तों को समय पर अस्पताल भेजा जा सके एवं अन्य आपातकालीन चिकित्सा सुविधा हेतु ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्रों तक पहुंचाया जा सके। इसके लिए मुख्यमंत्री ग्राम परिवहन योजना के तहत एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के क्रम में यह बात सामने आयी है कि कई बार सड़क दुर्घटना में घायल पीडि़तों को गोल्डन ऑवर में अस्पताल नहीं पहुंचाने की वजह से उनकी मृत्यु हो जाती है। ग्रामीण इलाकों में भी एंबुलेंस की उपलब्धता हो जाने सड़क दुर्घटना के फ लस्वरुप मृत्यु में कमी आ सकेगी।
शुरुआती दौर में 20 डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया गया था। अब 50 नई बसों का सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा।
मार्च 2022 तक सभी सरकारी पटना सिटी डीजल बसों को सीएनजी में कन्वर्ट किया जाएगा। पूर्व में डीजल चालित कुछ बसों को सीएनजी में कन्वर्ट कर परिचालन किया गया था। इसके सफ ल परिचालन के बाद सीएनजी बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है।
सीएनजी स्टेशन की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। एम्बुलेंस योजना के चयनित लाभुकों ने कहा कि परिवहन विभाग द्वारा गरीब लोगों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में बहुत अच्छा प्रयास है।
राजधानी के गांधी मैदान से दानापुर बस स्टैंड तक 10 सीएनजी बस, गांधी मैदान से दानापुर रेलवे स्टेशन तक 14, गांधी मैदान से बिहटा आईआईटी तक 17, गांधी मैदान से पटना साहिब स्टेशन तक 07 तथा गांधी मैदान से दानापुर हांडी साहेब गुरुद्वारा तक 2 सीएनजी बसों का परिचालन किया जाएगा।
श्वेता / पटना