राज्यख़बरविविध

पढ़िये- साउंड बाक्स से साउंड की जगह निकल रही है शराब

गोपालगंज। बिशम्भरपुर पुर थाना क्षेत्र के मुसहरी टोला नहर के पास वाहन जांच के दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। बरामद शराब टैंपू पर लदा साउंड बॉक्स में छुपा कर यूपी के तमकुही राज से दियारा के रास्ते मजफ्फरपुर ले जाए जा रहा था। तभी विश्वम्भरपुर थाना के पुलिस ने ऑटो को रोक कर जब तालाशी ली तो उसमें रखे 196 लीटर 1101 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद किया गया।


वही पुलिस ने शराब लदे ऑटो को जब्त कर लिया साथ ही एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्कर मुजफ्फरपुर जिला के कटरा थाना क्षेत्र के राजा डीह गांव के गोपाल पासवान बताया जा रहा है।

वीडियो यँहा देखे :