ज्योतिष और धर्म संसार

अक्षय तृतीया २०२३ विशेष महत्व पूजन विधि और मुहूर्त

अक्षय तृतीया राशि के अनुसार खरीदारी

अक्षय तृतीया का पावन दिन हर वर्ष वैशाख शुक्ल तृतीया तिथि को होता है.
इस वर्ष २३अप्रैल २०२३ दिन रविवार को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी, इस अवसर पर आप भगवान विष्णु जी और पितरों को प्रसन्न करके अपने घर में सुख एवं समृद्धि ला सकते हैं.
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु जी और भगवान परशुराम जी की पूजा करने का वैदिक विधान है और पितरों को तृप्त करके अपनी उन्नति करने का शुभ अवसर है.
अक्षया तृतीया या आखा तीज पर भगवान विष्णु जी की पूजा किस प्रकार से करें और पितरों को प्रसन्न कैसे करें, इसके बारे में जानते हैं.
इस दिन पूजा अर्चना के लिए आपके पास पर्याप्त समय प्राप्त होगा, हालांकि इस दिन अबूझ मुहूर्त होता है, इसलिए आप कोई भी शुभ कार्य किसी भी समय कर सकते हैं।

अक्षय तृतीया पर भगवान विष्णु जी की पूजन विधि

अक्षय तृतीया के दिन प्रात: स्नान आदि के बाद साफ वस्त्र धारण करके पूजा स्थान की सफाई कर लें, उसके बाद श्री लक्ष्मी नारायण की पूजा सफेद या पीले गुलाब या फिर सफेद कमल के फूल से करें, इस दिन दो कलश लें, एक कलश को जल से भर दें और उसमें पीले फूल, सफेद जौ, चंदन और पंचामृत डालें, उसे मिट्टी के ढक्कन से ढक दें और उस पर फल रखें. इसके बाद दूसरे कलश में जल भरें और उसके अंदर काले तिल, चंदन और सफेद फूल डालें, पहला कलश भगवान विष्णु के लिए और दूसरा कलश पितरों के लिए होता है, दोनों कलश की विधि पूर्वक पूजा करें, उसके बाद दोनों कलश को दान कर दें, ऐसा करने से भगवान विष्णु जी और पितर दोनों ही प्रसन्न होते हैं और उनकी कृपा प्राप्त होती है, दोनों के आशीर्वाद से परिवार में सुख एवं समृद्धि आती है।

अक्षय तृतीया राशि के अनुसार खरीदारी

इस बार अक्षय तृतीया दो दिनों की है २३ अप्रैल को शास्त्रों के अनुसार कभी ना क्षय होने वाला ये मुहूर्त बहुत ही पूण्य दायक है अक्षय तृतीया या आखा तीज, वैशाख मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को कहते हैं पौराणिक ग्रंथों के अनुसार इस दिन जो भी शुभ कार्य किये जाते हैं, उनका अक्षय फल मिलता है इसी कारण इसे अक्षय तृतीया कहा जाता है।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया का मुहूर्त २२ अप्रैल को चलेगा। जो पूरा दिन है।

इस शुभ दिन किस राशि के जातकों को किन-किन समानों की खरीददारी करनी चाहिए।

अक्षय तृतीया आज

अक्षय तृतीया पर बन रहे हैं ०७ अद्भुत योग

अक्षय तृतीया २३ अप्रैल २०२३ को है। अक्षय तृतीया का पर्व वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदना काफी शुभ माना जाता है। इस दिन माता लक्ष्मी और विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। अक्षय तृतीया को आखा तीज और अक्षय तीज के नाम से भी जाना जाता है।

हिन्दू धर्म में मांगलिक कार्य, सोना-चांदी खरीदना या फिर नए काम की शुरुआत के लिए अक्षय तृतीया तिथि सर्वश्रेष्ठ मानी जाती है। इस साल अक्षय तृतीया पर महासंयोग बन रहा है जो इस दिन के महत्व को कई गुना बढ़ा रहा है।

अक्षय तृतीया पर चंद्रमा अपनी उच्च राशि वृषभ में होगा। ऐसे में इस दिन चांदी खरीदना बहुत शुभ फलदायी होगा। चांदी का हाथी, आभूषण खरीदने से घर में बरकत बनी रहेगी।

 

अक्षय तृतीया का महत्व

अक्षय तृतीय के दिन ही सतयुग और त्रेतायुग की शुरुआत हुई थी। वृंदावन के श्री बांकेबिहारीजी मंदिर में अक्षय तृतीया पर ही श्रीविग्रह के चरण-दर्शन होते हैं, पूरे साल ये वस्त्रों से ढंके रहते हैं। इसी दिन भगवान बद्रीनाथ के पट खुलते हैं और चार धाम यात्रा का आरंभ होता है। इस तिथि पर ही भगवान विष्णु ने परशुराम अवतार लिया था। मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर कलश पूजन और जल से भरा कलश दान करने अक्षय फल प्राप्त होता है जिसका शुभ असर जीवनभर रहता है। सोना, चांदी, वाहन, भूमि खरिदना, निवेश करना, गृह प्रवेश, पदभार ग्रहण, नया व्यापार शुरू करने से सफलता मिलती है और खरीदी गई चीजों में वृद्धि होती है, मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है।

राशि के अनुसार क्या खरीदना सही रहेगा

मेष- राशि वाले लोगों को इस बार अक्षय तृतीया को आप सोना या पीतल की खरीददारी करें। मेष राशि के जातकों के लिए टीवी, फ्रिज, मोबाइल फोन या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण खरीदना शुभ रहेगा।

वृषभ- राशि वाले लोगों को चांदी या स्टील धातु की खरीददारी करनी चाहिए। राशि के जातकों के लिए यह समय संपत्ति, भूमि, भवन या भूमि संबंधी निवेश के लिए शुभ है।

मिथुन- राशि वाले लोगों को सोना, चांदी या पीतल धातु की खरीददारी करने की सलाह दी जाती है। इसके लिए दोपहिया वाहन, कार और अन्य मशीनरी क्रय करने का शुभ समय है।

कर्क- राशि वाले लोगों को चांदी या वस्त्र की खरीददारी करनी चाहिए। इस समय शेयर, सोना-चांदी और भूमि इत्यादि में निवेश कर सकते हैं।

सिंह- राशि वाले को सोना या तांबा की खरीददारी करनी चाहिए। गृह-सज्जा और अन्य सजावटी उपकरण जैसे कलात्मक चित्र या मूर्तियां खरीद सकते हैं।

कन्या- राशि वाले लोगों को सोना, चांदी या पीतल की खरीददारी करनी चाहिए। इसके लिए यह समय श्रृंगार संबंधी वस्तुओं तथा आभूषण खरीदने के लिए उत्तम समय है।

तुला- राशि वाले लोगों को चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स या फर्नीचर की खरीददारी करनी चाहिए। इस समय अन्न-वस्त्र का क्रय करें। इन वस्तुओं में निवेश भी किय जा सकता है।

वृश्चिक- राशि वाले जातकों को सोना या पीतल खरीदना चाहिए.

धनु- राशि वाले लोगों को सोना, पीतल, फ्रिज या वाटर कूलर खरीदना चाहिए।

मकर- राशि सोना, पीतल, चांदी या स्टील की खरीददारी करनी चाहिए। दोपहिया वाहन, कार और अन्य मशीनरी क्रय करने का शुभ समय है।

कुंभ- राशि वाले लोगों को सोना, चांदी, पीतल, स्टील या वाहन खरीदना चाहिए।
इस राशि के जातकों के लिए यह समय संपत्ति, भूमि, भवन या भूमि संबंधी निवेश के लिए अत्यंत शुभ है। यह स्थायी संपत्ति फलित होगी.

मीन- राशि वाले लोगों को सोना, पीतल, पूजन सामग्री व बर्तन खरीदने की सलाह दी जाती है। इसके लिए यह समय फर्नीचर व सजावटी सामान क्रय करने के लिए उचित है।

आचार्य स्वामी विवेकानन्द जी
श्री धाम श्री अयोध्या जी
संपर्क सूत्र:-९०४४७४१२५२