अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ की फिल्म का धमाकेदार एलान, टीजर में दिखा दमदार ऐक्शन
अक्षय कुमार इस वक्त एक के बाद एक फिल्में अनाउंस कर रहे हैं। इस वक्त उनकी झोली में पहले से ही 5-6 फिल्में हैं और अब उन्होंने एक और फिल्म अनाउंस कर दी है। साथ ही टीजर भी रिलीज कर दिया है। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की फिल्म बड़े मियां छोटे मियां का धमाकेदार टीजर के साथ मंगलवार को एलान कर दिया गया। पूजा एंटरटेनमेंट की फिल्म में बॉलीवुड के दोनों एक्शन स्टार पहली बर पर्दे पर साथ दिखायी देंगे।
फिल्म में अक्षय बड़े मियां के रोल हैं, जबकि छोटे मियां के रोल में टाइगर श्रॉफ में नजर आएंगे। बड़े मियां छोटे मियां एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अक्षय और टाइगर हैरतअंगेज एक्शन करते नजर आएंगे। फिल्म का निर्देशन अली अब्बास जफर कर रहे हैं।
टीजर देखकर ही झलक मिल गई है कि फिल्म काफी धमाकेदार होने वाली है। फिल्म का टीजर शेयर करते हुए अक्षय ने ट्विटर पर टाइगर को टैग किया और लिखा, ‘जिस साल तुमने इस दुनिया में डेब्यू किया (जन्म लिया) मैंने उस साल फिल्मों में डेब्यू किया था। फिर भी मुकाबला करोगे छोटे मियां? चल फिर हो जाए फुल ऐक्शन’।
इसी टीजर को शेयर करके टाइगर ने लिखा- डबल एक्शन, डबल धमाका। बड़े मियां तैयार हो। तो खिलाड़ियों की तरह दिखाइए हीरोपंती? बड़े मियां छोटे मियां अगले साल क्रिसमस पर रिलीज होगी।
टीजर की शुरुआत एक एक्शन दृश्य के साथ होती है, जिसमें टाइगर एक सोल्जर के अंदाज में एक्शन से भरी हुई एंट्री लेती हैं। इसके बाद अक्षय आते हैं। दोनों मिलते हैं। अक्षय, टाइगर से पूछते हैं, तू यहां कर रहा है। टाइगर कहते हैं, सर अपनी अगली फिल्म एनाउंस कर रहा हूं। कब आ रही है तेरी फिल्म। टाइगर बताते हैं, क्रिसमस 2023। अक्षय पूछते हैं कि क्या नाम है तेरी फिल्म का। टाइगर बताते हैं, छोटे मियां। फिर अक्षय अपनी फिल्म का नाम बताते हैं, बड़े मियां। अक्षय टाइगर से कहते हैं, साथ में आएगा।