ख़बरमहाराष्ट्र

अजीत पवार महाराष्ट्र सरकार में शामिल, एनसीपी से हुए अलग

महाराष्ट्र की सियासत में रविवार को उस वक्त खलबली मच गई जब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार ने महाराष्ट्र के  उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली, अजित पवार 1 घंटे के भीतर नेता विपक्ष से डिप्टी सीएम बन गए।

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता अजित पवार अपने समर्थक विधायकों के साथ शिंदे सरकार में शामिल हो गए। अजित पवार को उपमुख्यमंत्री बनाया गया है,उनके साथ 9 समर्थक विधायकों को भी मंत्री पद की शपथ दिलाई गई।

मंत्री पद की शपथ लेने में छगन भुजबल जैसे बड़े नेता का भी नाम शामिल है इनके अलावा धर्म राव अत्राम, सुनील वलसाड,अदिति तटकरे, हसन मुश्रीफ, धनंजय मुंडे अनिल पाटिल ,दिलीप वलसे पाटील शामिल है।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल रहे गौरतलब है कि बीते कुछ समय से एनसीपी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा था।