ख़बरपटनाबिहारराज्य

अगर हमें विकास करना है तो ग्रामीण स्तर से करना होगा- सुरेश प्रभु

7 अगस्त 2020 आज एक वेबनार का आयोजन यू0जी0सी0 महिला अध्ययन केंद्र पटना विश्ववि द्यालय के विभागाध्यक्ष डॉ सुनीता राय एवं परियोजना सहयोगी डॉ राकेश रंजन के द्वारा किया गया।

यह वेबनार आत्मनिर्भर बिहार अवसर एवं चुनौतियां पर आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में सुरेश प्रभु, पूर्व केंद्रीय मंत्री, भारत सरकार थे। उन्होंने जीविकोपार्जन एवं लघु उद्योग और इस महामारी से देश को आर्थिक एवं बेरोजगारी की समस्या से कैसे निकालना है उस मुख्य बिंदु पर प्रकाश डाला।
उन्होंने सरकार के आत्मनिर्भर भारत के कार्यों को कितना समय में करना है एवं उसके लाभों को भी बताया लोकल को भोकल करने के लिए प्रवासी मजदूर को कुशल करना होगा । उन्होंने विशेषकर कहा कि अगर हमें विकास करना है तो ग्रामीण स्तर से करना होगा जिससे विकास सबसे निचले स्तर से होगा तब फिर प्रखंड अनुमंडल एवं जिला का निरंतर विकास हो सकेगा।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ सुनीता राय ने चर्चा में गांव के स्तर कैसे ग्रामीण मजदूरों को एक सप्लाई चैन से जोड़ा जाए जिसमें प्रधानमंत्री के द्वारा एक स्लोगन दिया गया लोकल में भो कल एवं न्यू स्टार्टअप ऑफ बिहार पर चर्चा की उन्होंने लघु उद्योग एवं प्रवासी मजदूरों पर भी चर्चा की और प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत के स्वरूप का विश्लेषण किया।

इस कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन के दौरान डॉ राकेश रंजन ने सुरेश प्रभु का विशेष आभार प्रकट किया साथ ही आत्मनिर्भर भारत ,बिहार के प्रवासी मजदूरों के पुर्नवास एवं जीविका के नए साधन के उपायों पर प्रतिभागियों के द्वारा दिए गए सुझावों पर आभार प्रकट किया
इस कार्यक्रम में रासबिहारी, पूर्व कुलपति, पटना विश्वविद्यालय, तपन कुमार शाणडिल्य, प्रधानाध्यापक, कॉलेज ऑफ कॉमर्स पटना विश्वविद्यालय, डॉक्टर सलीम जावेद, विभागाध्यक्ष लॉ कॉलेज, पटना विश्वविद्यालय, और सैकड़ों छात्र-छात्राओं तथा विद्वानों ने भाग लिया और 5000 से ज्यादा लोगों ने फेसबुक के माध्यम से इस कार्यक्रम से जुड़े।