ख़बरपटनाबिहारराज्य

अतिक्रमणकारियों पर चला प्रशासन का डंडा

पटना। आयुक्त पटना प्रमंडल कुमार रवि के निदेश पर तेरहवें दिन भी पटना शहर में अतिक्रमण उन्मूलन मल्टी एजेंसी विशेष अभियान चलाया गया। अभियान पर आयुक्त की लगातार नजर है एवं उनके द्वारा नियमित समीक्षा की जा रही है। पटना नगर निगम के नूतन राजधानी अंचल एवं कंकड़बाग अंचल क्षेत्र में दो टीम द्वारा अतिक्रमण हटाया गया। नूतन राजधानी अंचल में मीठापुर सब्जी मंडी रोड के दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया।

अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 1 हाईवा, लगभग 150 बोरा आलू का बोरा, 02 हाईवा कोबी, टमाटर, शिमला मिर्च, 2 हाईवा पता कोबी, हरा मिर्च, 1 काउन्टर जब्त किया गया तथा 20 हजार रुपये दण्ड वसूली की गई है। नूतन राजधानी अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 83900रुपये का दण्ड वसूला गया। कंकड़बाग अंचल में पाटलिपुत्र खेल परिसर दोनों तरफ गायत्री मंदिर, अमृत पार्क दोनों तरफ अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण उन्मूलन अभियान के दौरान 45 अवैध होर्डिंग, बैनर,पोस्टरए 1 फूड वैन, 3 ठेला,1 लिट्टी चुल्हा,1 मिनी हाईवा बालू, 2 मिनी हाईवा बांस बल्ला 8 पीस बांस जब्त किया गया तथा 13100 रुपये दण्ड वसूली की गई। कंकड़बाग अंचल में अतिक्रमण हटाओ अभियान में अब तक 71150 रुपये दण्ड वसूला गया।

आयुक्त श्री रवि के निर्देश पर दो फ ॉलोअप टीम लगातार सक्रिय है। जहां जहां अतिक्रमण हटाया गया है वहां यह टीम पुन: अतिक्रमण की घटना से सख्ती से निपटेगी। आयुक्त श्री रवि के निदेश पर यातायात पुलिस द्वारा विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। यातायात पुलिस द्वारा 135 वाहनों से 201500 रुपये की राशि वसूली गई। नगर निगम, ट्रैफि क पुलिस, परिवहन, राजस्व, पथ निर्माण, प्रशासन, पुलिस, विधि व्यवस्था, विद्युत सहित विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी अतिक्रमण हटाओ अभियान में शामिल हैं।

आयुक्त श्री रवि ने अधिकारियों को पुन: अतिक्रमण रोकने के लिए फ ॉलोअप टीम लगातार सक्रिय रखने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि बारबार अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आयुक्त श्री रवि ने नगर आयुक्त को बिल्डिंग प्लान का उल्लंघन करते हुए चलाए जा रहे अवैध प्राईवेट कंस्ट्रक्शन एवं अवैध वेंडिंग हटाने तथा मेन रोड के अवैध दुकानों को बंद कराने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि स्थायी अवैध संरचना को हटाना सुनिश्चित करें। उन्होंने अतिक्रमण उन्मूलन विशेष अभियान में शामिल सभी विभागों के पदाधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित कर अभियान को तार्किक परिणति तक पहुँचाने का निदेश दिया है।

उन्होंने कहा कि सुव्यवस्थित यातायात प्रबंधन प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। यातायात व्यवधानए अतिक्रमण एवं यातायात नियमों के उल्लंघन के विरूद्ध प्रशासन शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर काम करती है। निदेशों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।