अपर नगर आयुक्त ने किया वार्ड 5 का निरीक्षण
पटना। पटना नगर निगम द्वारा प्रत्येक नालों की सफ ाई युद्ध स्तर पर की जा रही है। निगमकर्मियों द्वारा सफाई पूर्ण होने की सूचना दिये जाने के बाद पदाधिकारियों द्वारा निरीक्षण कर वस्तु स्थिति का जायजा भी लिया जा रहा है। सोमवार को अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने वार्ड संख्या 5 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 5 की पार्षद दीपा रानी खान, सिटी मैनेजर एवं अंचल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
वार्ड 5 स्थित आशियाना दीघा नाला, राजीव नगर नाला, एजी कॉलोनी सहित वार्ड के कई इलाकों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त शीला ईरानी ने नालों की सफार्ई में तेजी लाने का निर्देश भी दिया है। इसके साथ ही मैनहोल एवं खुले नालों को भी जल्द से जल्द पूर्णत: साफ करने एवं गाद हटाने का निर्देश अपर नगर आयुक्त द्वारा दिया गया। उन्होंने नालों पर दुबारा अतिक्रमण न हो इसके लिए सतत निगरानी रखने का भी निर्देश अधिकारियों को दिया है। मालूम हो कि पटना नगर निगम द्वारा शहर के सभी बड़े नालों की सफ ाई एक राउंड की जा चुकी है। छोटे नालों, मेनहोल तथा कैचपिट की उड़ाही 90 प्रतिशत की जा चुकी है।
दूसरे राउंड की उड़ाही तथा लगातार सिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है जिससे बरसात के दौरान जलनिकासी में अवरोध न हो। इसके साथ ही सड़कों पर कूड़ा कचड़ा फेकने वाले लोगों को जागरुक भी किया तथा कहा कि पटना नगर निगम की सेवाओं का लाभ लें। निरीक्षण के दौरान नाला पर बने खटाल तथा अतिक्रमित भूमि को अविलंब हटाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया तथा कहा कि अतिक्रमण हटाने के बाद दुबारा अतिक्रमण न हो इस पर भी विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।