ख़बरराज्य

पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य में लाएं तेजी

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु जिला स्तरीय योजना अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। इसमें प्रखंडों से प्राप्त प्रस्तावों की समीक्षा की गई।   पटना जिला में वित्तीय वर्ष 2019-20 तक 54 पंचायत सरकार भवन स्वीकृत किए गए थे। इसमें 50 भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है। दो पंचायत सरकार भवनों का निर्माण कार्य प्रगति पर है। डीएम डॉ सिंह ने तीन महीने के अंदर इसे पूर्ण कर लेने का निदेश दिया। पटना जिला में वित्तीय वर्ष 2021-22 में 84 नए पंचायत सरकार भवनों के निर्माण का लक्ष्य प्राप्त है। इसके आलोक में भूमि का चयन कर पंचायत सरकार भवन निर्माण हेतु कार्य किया जा रहा है। इसमें 11 पंचायत सरकार भवनों की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त है तथा निर्माण कार्य प्रगति पर है। डीएम डॉ सिंह ने त्वरित गति से इसका निर्माण कार्य करने का निदेश दिया। सात पंचायत सरकार भवनों की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त है तथा यह प्रशासनिक स्वीकृति की प्रक्रिया में है। पुन: विभिन्न प्रखंडों से सात पंचायत सरकार भवनों का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है जिसकी समीक्षा जिला स्तरीय योजना अनुश्रवण समिति द्वारा की गई। इन प्रखंडों में मोकामा, पुनपुन, बिक्रम दो ग्राम पंचायत बाढ़ तथा पालीगंज शामिल है। समिति के सदस्यों द्वारा प्रत्येक प्रस्ताव की जाँच की गई तथा प्राक्कलन तैयार कर तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने का निर्णय लिया गया। डीएम डॉ सिंह ने शेष 59 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवं अंचलाधिकारियों को संयुक्त रूप से विशेष अभियान चलाकर विभागीय प्रावधानों के अनुरूप भूमि उपलब्धता तथा अन्य आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने का निदेश दिया। उन्होंने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने को कहा कि सभी चयनित पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य सुचारू रूप से तथा विभागीय प्रावधान के अनुरूप हो। डीएम डॉ सिंह ने पंचायत सरकार भवनों के निर्माण हेतु प्रस्ताव उपलब्ध कराने में शिथिलता बरतने के कारण अंचलाधिकारी, दुल्हिनबाजार का वेतन प्रस्ताव प्राप्त होने की अवधि तक के लिए अवरूद्ध किया। डीएम डॉ सिंह ने उप विकास आयुक्त को पंचायत सरकार भवनों के निर्माण कार्य का नियमित अनुश्रवण करने का निदेश दिया।