बिहार का नाम रौशन करना चाहते हैं अभिषेक झा
पटना, जानेमाने अभिनेता अभिषेक झा बिहार का नाम रौशन करना चाहते हैं। अभिषेक झा इन दिनों अमेजन प्राइम पर रिलीज पंचायत सीजन 2 को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने नशा मुक्ति वाले एपिसोड में शराबी जीप ड्राइवर का पात्र बड़ी बख़ूबी निभाया है।
अभिषेक इससे पहले TVF (The Viral Fever) के कई वेब सिरीज़ और वीडीओज़ गुल्लक सीजन 2 और 3, कोटा फैक्ट्री सीजन, होस्टल डेज सीजन 2। अभिषेक झा,पंकज त्रिपाठी जी की मिमिक्री के लिए भी काफ़ी जाने जाते हैं। पटना के रहने वाले अभिषेक, 12 साल पहले फ़िल्म इंडस्ट्री में काम करने के लिए मुंबई चले गए थे। उन्होंने कहा कि उन्हें बचपन से लोगों को आव्जर्व करना काफ़ी पसंद रहा, इस वजह से भी वह मिमिक्री करने लगे।
उन्होंने बतौर ‘क्रियेटिव प्रोडयूसर ’ TVF me 2.5 साल काम भी किया तब उनको उनके दोस्तों ने उन्हें ऐक्टिंग करने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि उन्हें सबसे ज़्यादा ख़ुशी TVF और उनके क्रीएटर्ज़ के लिए होती हैं क्यूंकि उन्होंने बड़े प्यार से मेहनत से यह वेब सिरीज़ बनायी और TVF ने जनता को क्या अच्छा लगता है वह अच्छे से क्रैक कर लिया है। अभिषेक बतौर क्रीएटिव प्रोडूसर भी जुड़े रहे हैं गुल्ल्क 2 और पंचायत सीजन 1 से। उन्हें ख़ुशी होती है की जब से ओटीटी आया है, बहुत सारे कलाकारों को मौक़ा मिलना शुरू हो गया है।
उन्होंने कहा ककि वह फुल टाइम अभिनेता नहीं हैं, उनका मुख्य काम वेब सिरीज़ बनना है और फ़िलहाल वह मुंबई में जिवो स्टूडियोज की क्रियेटिव टीम में काम करते हैं। उनका कहना है कि एक समय था जब बिहार में अच्छा करियर सिर्फ़ यूपीएससी, मेडिकल और एंजिनीरिंग ही माना जाता है लेकिन अब देखिए कला के क्षेत्र से जुड़े काफ़ी बड़े नाम बिहार से ही हैं। वह मनोज बाजपेई जी और पंकज त्रिपाठी जी को अपना आइडल मानते हैं। उन्होंने बताया कि फ़िलहाल तो वह वेब सिरीज़ बनाने में कॉन्सेंट्रेट कर रहे हैं पर जब भी कोई अच्छा रोल उनके पास आएगा तो वह ज़रूर करना चाहेंगे।
उनका मानना है बिहार की ऐसी कइ सुंदर कहानियाँ है जो अभी तक लोगों तक नहीं पहुँची है और अपने काम से वह यही सारा कांटेंट लोगों तक पहचान चाहते हैं और बिहार का नाम और रोशन करना चाहते हैं।