ख़बर

जश्न और महफिल से दुर अभिषेक हैं युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत, नववर्ष पर गरीबों के बीच बाटते हैं खाना

वर्ष 2021 आ चुका है। पुरी दुनिया में लोग जश्न मना रहे हैं। अलग-अलग तरीकों से जश्न और पार्टियों की महफिल सजी है, तो कहीं लोग मित्रों और परिवार के साथ पिकनिक मना रहे हैं.

नववर्ष के माहौल में कई संगठन या कई लोग व्यक्तिगत तौर पर अपने समाज के लिए मिसाल बनते हैं। कई समाजिक संगठन या लोग गरीबों और जरूरतमंदों के लिए नववर्ष के अवसर पर कुछ अलग करने की चाहत रखते हैं.

इन्हीं में से एक हैं अभिषेक। कुछ अलग करने की चाहत में ये पिछले कुछ सालों से जश्न और पिकनिक से अलग गरीबों के लिए खाना बनवाने और बांटने का कार्य करते हैं.

कंकड़बाग के डिफेंस कालोनी के अभिषेक पिछले कुछ वर्षों से अपने मित्रों के साथ मिलकर गरीब और जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहते हैं. अभिषेक और उनके मित्र सैकड़ो जरूरतमंदों के लिए खाना बनवा कर उन्हें बांटने का काम करते हैं. इस उम्र में ऐसा कर वे न सिर्फ अपने उम्र के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत हैं बल्कि समाज में बेहतर संदेश देने का काम कर रहे हैं।