ख़बरपटनाबिहारराज्य

आपदा के दौर से गुजर रहा बिहार में चुनावी तैयारी शर्मनाक है- भालोरापा

29 जुलाई, 2020पूरा देश आपदा के दौर से गुजर रहा है। बिहार तो दोहरी आपदा का शिकार है। जहाँ एक ओर कोरोना महामारी की तबाही झेल रहा है तो दूसरी ओर पूरा उतरी बिहार और सीमांचल बाढ़ की चपेट में है। दोहरी आपदा की मार झेल रहा बिहार में सत्ता के लोभ में मशगुल बिहार की एनडीए सरकार लगातार चुनावी रैली कर रहा है। इससे बड़ा शर्मनाक बात और क्या हो सकती है। उक्त बातें भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज शर्मा प्रेस बयान जारी कर कही।
प्रेस बयान में पार्टी के सारण जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार ने कहा कि जिस प्रकार से बिहार की एनडीए सरकार आपदा को अवसर में बदल कर डिजिटल रैली की नौटंकी कर रही है। यह संवेदनहीनता को दर्शाता है। अब भी वक्त है समय रहते नीतीश सरकार चेते तथा आम जनता के समस्याओं को सुलझाये वर्ना वह दिन दूर नहीं जब बिहार की आम आवाम इस संवेदनहीन सरकार को बोरिया विस्तर बांटने पर मजबूर कर देगी।
भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी लगातार आम आवाम को मुद्दों पर एकत्र होने के लिए प्रेरित कर रही है। सारण जिला में पार्टी को जिस तरह से अपार समर्थन मिल रहा है यह पूरे बिहार के लिए लीटमस का काम करेगी । पार्टी मजबूती से सत्ता के दरवाजे पर दस्तक देने जा रही है। आने वाला भविष्य भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी के हाथों में है।