सिनेमा / टीवी

मैथिली गीतकार प्रिया मल्लिक का नया गाना हुआ रिलीज

भारत की दिव्य आवाज, पटना की फुलझड़ी जैसी उपाधियों से लोकप्रिय युवा गायिका प्रिया मल्लिक का नया मैथिली गीत ‘आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया’ रिलीज हुआ। मैथिली भाषा का लोकप्रिय सिया-राम विवाह गीत को बिल्कुल नये अंदाज में प्रस्तुत किया गया है। निर्माता- निर्देशक अपूर्वा बजाज द्वारा निर्मित एवं पंकज नारायण तथा अथ भक्ति द्वारा प्रस्तुत इस गाने को संगीत दिया है एल० के० लक्ष्मीकांत ने।

रिलीज के अवसर पर सुपौल बिहार की निवासी व मुंबई में रहकर बॉलीवुड में अपनी गायकी से तेजी से पहचान बना रही प्रिया मल्लिक ने बताया कि अभी वो लगातार बिहारी लोकगीतों को नए अंदाज में लेकर आ रही है। कृष्ण जन्माष्टमी पर रिलीज हुए सोहर- “सखी सब गावेली सोहर” को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर मिले जबरदस्त रिस्पांस के बाद प्रिया का यह दूसरा लोकगीत है।

“आजु मिथिला नगरिया निहाल सखिया” सीता- राम विवाह गीत है, जिसे मिथिला सहित पूरे बिहार में बड़े आनंद से गाया और सुना जाता है। इस गीत में राम जी ने दूल्हा के रूप में सौंदर्य का वर्णन हैं। बिहार के लोक परंपरा में रचे- बसे इस गाने को युवाओं में लोकप्रिय बनाने के लिए आज का संगीत दिया गया है।

स्टार भारत तथा हॉट स्टार एप पर प्रसारित ‘ओम शांति ओम’ सिंगिंग रियलिटी शो से चर्चा में आई प्रिया इन दिनों सभी म्यूजिक डिजिटल प्लेटफार्म पर तेजी से लोकप्रिय हो रही है और लोकगीतों को नए अवतार में प्रस्तुत कर रही है।