ख़बरपटनाबिहारराज्य

बिहार बदलाव रैली में उमड़ा जनसैलाब, प्रशांत किशोर ने अव्यवस्था पर लोगों से मांगी माफी

पटना। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आज पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजित “बिहार बदलाव रैली” में हिस्सा लिया। इस रैली में बिहार के कोने-कोने से लाखों लोग शामिल हुए। रैली को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने सरकारी अव्यवस्था के कारण लोगों को हुई परेशानियों पर माफी मांगी और प्रशासन पर जमकर निशाना साधा।

उन्होंने कहा, “पटना और इसके आस-पास लाखों लोग बीते चार घंटे से फंसे हुए हैं, लेकिन सरकार की नाकामी के कारण उनकी कोई मदद नहीं की जा रही है। यही प्रशासन हमें गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति से रातोंरात हटवा चुका है, क्योंकि हम बीपीएससी अभ्यर्थियों की आवाज़ बुलंद कर रहे थे।”

प्रशांत किशोर ने बताया कि रैली के आयोजन की पूरी जानकारी जिलाधिकारी से लेकर मुख्य सचिव तक पहले ही दे दी गई थी और सभी आवश्यक कागजी कार्यवाही भी पूरी की जा चुकी थी, फिर भी प्रशासन ने लोगों की परेशानी का कोई समाधान नहीं किया।

प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान

रैली में उन्होंने एलान किया कि चूंकि सरकार ने लाखों लोगों को गांधी मैदान तक पहुंचने से रोका, इसलिए अब वे स्वयं अगले 10 दिनों में “बिहार बदलाव यात्रा” पर निकलेंगे। इस यात्रा के दौरान वे हर गांव, हर घर जाकर जनता से सीधा संवाद करेंगे।
उन्होंने कहा, “बिहार में बदलाव की आंधी चल चुकी है, जिसे अब कोई नहीं रोक सकता।”

Leave a Reply