ख़बरबिहारराज्य

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां का निधन

केंद्रीय कानून मंत्री और पटना साहिब लोकसभा सीट के निर्वाचित प्रतिनिधि रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का गुरुवार की देर रात करीब दो महीनों से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझने के बाद उनका निधन हो गया. उन्‍होंने पटना के पारस अस्‍पताल में आखिरी सांस ली.

केंद्रीय मंत्री की मां लगभग दो महीने से बीमार चल रही थीं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उनका इलाज दिल्ली के अस्पताल में चल रहा था. इस बीच उन्हें इलाज के लिए पटना लाया गया. जहां घर के अंदर ही मिनी आईसीयू बनाकर उनका इलाज किया जा रहा था. लेकिन कुछ दिनों पहले तबियत ज्यादा बिगड़ता देख उन्हें पटना के पारस अस्पताल में शिफ़्ट किया गया था. जहां उन्होंने गुरूवार को आखिरी सांस ली.

उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री का पूरा परिवार मर्माहत है. भाजपा के कई नेताओं ने केंद्रीय मंत्री को इस दुख की घड़ी में सांत्‍वना दी है. रविशंकर के पास केंद्रीय न्याय व विधि मंत्रालय के साथ ही संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की भी जिम्‍मेदारी है.

आज शुक्रवार को दोपहर 12 बजे से पटना आवास पर उनके पार्थिव शरीर का अंतिम दर्शन किया जा सकेगा. वहीं शनिवार को उनका अंत्येष्टि (अंतिम संस्कार) 11 बजे दीघा घाट पटना में सम्पन्न होगा. विमला के सबसे बड़े बेटे रविशंकर प्रसाद हैं, दूसरे बेटे का नाम राजीव शंकर है। तीसरे संजीव शंकर हैं। तीन पुत्रियों में प्रतिभा कुमार सबसे बड़ी पुत्री हैं. सबसे छोटी पुत्री अनुराधा प्रसाद हैं. अनुराधा पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला की पत्नी है.