स्कूल-कॉलेज और और कोचिंग संस्थानों का खुलने का रास्ता साफ, जाने कब से बच्चे जायेंगे स्कूल
पटना :-कोरोना वैश्विक संकट के कारण बिहार में बंद स्कूल-कॉलेज और और कोचिंग संस्थानों का खुलने का रास्ता साफ हो गया है. क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार ने बताया कि राज्य के स्कूल, कॉलेज व कोचिंग संस्थानों को खोलने का काम शुरू किया जायेगा.
मुख्य सचिव ने बताया कि पहले फेज में नौंवी, 10 वीं, 11वीं और 12वीं की कक्षाएं और कॉलेज के फाइनल इयर की कक्षाएं खोली जायेंगी. साथ ही कोचिंग संस्थाएं भी खोली जायेंगी.
उन्होंने बताया कि बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि 15 दिनों बाद यानी कि 18 जनवरी से शेष सभी स्कूल के क्लास खोल दी जायेंगी. कॉलेज की भी फाइनल इयर के अलावा सभी क्लास 18 जनवरी से खोल दिये जायेंगे. इसमें नर्सरी से लेकर ऊपर तक की कक्षाएं शामिल हैं.