2022 में होने वाले महिला विश्व कप का कार्यक्रम जारी, जानें कब भारत खेलेगी पहला मैच
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल(आईसीसी) ने मंगलवार को महिला क्रिकेट विश्व कप 2022 के शेड्यूल की घोषणा कर दी है। 4 मार्च से 3 अप्रैल के बीच खेले जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन न्यूजीलैंड में होगा। पहले यह विश्व कप फरवरी मार्च 2021 में होना था, लेकिन कोरोना महामारी के कारण एक साल तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। इस टूर्नामेंट में कुल 31 मैच खेले जाएंगे।
भारत अपने अभियान की शुरुआत 6 मार्च को करेगी। भारत इस वर्ल्ड कप में कुल सात मैच खेलेगा। इसमें चार मैच न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ हैं और बाकी तीन मैच क्वालीफायर टीमों के खिलाफ हैं जो अभी तक तय नहीं हो सकी हैं। भारत इस विश्व कप में मिताली राज की अगुवाई में उतरेगा।
टूर्नामेंट के सेमीफाइनल वेलिंगटन और क्राइस्टचर्च में खेले जाएंगे। फाइनल तीन अप्रैल को क्राइस्टचर्च में दूधिया रोशनी में होगा। टूर्नामेंट में पुरस्कार राशि 55 लाख डॉलर है जो पिछली बार की तुलना में 60 प्रतिशत अधिक है। सभी मैचों का सीधा प्रसारण किया जाएगा।
भारतीय महिला टीम की कप्तान मिताली राज ने कहा कि भारत अगर 2022 में होने वाले महिला विश्व कप को जीतने में कामयाब हो जाता है तो यह आगे की पीढ़ी के लिए प्रेरित करने वाले मूमेंट होगा। उन्होंने कहा कि वो और पूरी टीम इंडिया इस बार इस खिताब को जीतने के लिए पूरा जोर लगा देगी।
फिलहाल भारत के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीकी टीम ही विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर पाईं हैं, अन्य तीन टीम का फैसला श्रीलंका में अगले साल जून-जुलाई में होने वाले क्वालिफाइंग टूर्नामेंट से होगा।