ख़बरविविध

केंद्रीय एजेसियों की सलाह, Z कैटेगरी की सुरक्षा दे रहे हैं टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी को

पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। उससे पहले सियासी सरगर्मी भी जोर पकड़ने लगी है। इन दिनों बंगाल की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा टीएमसी नेता शुभेंदु अधिकारी की हो रही है। तृणमूल कांग्रेस से बागी तेवर अपना चुके विधायक शुभेंदु अधिकारी को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है।   दरअसल उन्होंने ममता सरकार के खिलाफ बगावती तेवर अपना रखे हैं। हाल ही में उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। अब चर्चा है कि वो विधायक पद से भी इस्तीफा दे सकते हैं।

शुभेंदु अधिकारी पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार में परिवहन मंत्री थे और इसी साल 27 नवंबर को उन्होंने इस पद से इस्तीफा दे दिया था। खबर यह भी है कि शुभेंदु के इलाका पूर्व मेदिनीपुर जिले के कांथी में उनके नाम पर एक ऑफिस खुला है, जो पूरी तरह से भगवा रंग में रंगा है। इस ऑफिस को शुभेंदु बाबू सहायता केंद्र नाम दियागया है। शुभेंदु के करीबी कनिष्क पांडा ने भगवा ऑफिस पर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि यह रंगा त्याग और सेवा का प्रतीक है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या अब वह बीजेपी में जाने का मन पक्का कर चुके हैं।

शुभेंदु को जेड कैटेगरी की सुरक्षा मिलने की खबर इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि सोमवार को ही कुछ घंटों पहले यह खबर आई थी कि भारतीय जनता पार्टी के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सुरक्षा में इजाफा किया गया है।  पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान उन्हें बुलेट प्रूफ कार मुहैया कराई गई है। आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को 64 वर्षीय भाजपा महासचिव के काफिले में बख्तरबंद वाहन को शामिल करने और यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि वह एसयूवी में ही यात्रा करें।