न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से बाहर हुए बाबर आजम, यह खिलाड़ी बना नया कप्तान
पाकिस्तान की क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जानी है, लेकिन तीन मैचों की टी20 सीरीज से ठीक पहले मेहमान टीम पाकिस्तान को बड़ा झटका कप्तान बाबर आजम के रूप में लगा है। बाबर आजम टी20 सीरीज से बाहर हो गए, क्योंकि उनको गंभीर चोट लगी है। पाक कप्तान बाबर आजम उंगली में फैक्चर की वजह से 3 टी-20 मैचों की सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनका अब पहला टेस्ट मैच भी खेलना संदिग्ध लग रहा है। बाबर के टी-20 सीरीज से बाहर होने के अलावा इमाम उल हक के भी खेलने को लेकर संशय पैदा हो गया है। बाबर आजम और इमाम उल हक कम से कम 12 दिनों तक क्रिकेट के मैदान से बाहर रहेंगे।
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को रविवार सुबह अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने अंगूठे में फ्रैक्चर हुआ था। विश्व के दूसरे नंबर के टी20 बल्लेबाज को थ्रो-डाउन सत्र के दौरान चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां एक्स-रे में फ्रैक्चर की पुष्टि हुई। ऐसे में बाबर आजम कम से कम 12 दिनों तक नेट्स पर उपस्थित नहीं होंगे। इसके मायने ये हैं कि वे ऑकलैंड, हैमिल्टन और नेपियर में खेले जाने वाले 18, 20 और 22 दिसंबर के टी20 इंटरनेशनल मैचों में उपलब्ध नहीं होंगे।
साल 2020 में बाबर टी-20 क्रिकेट में इस समय सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। टी-20 में इस साल बाबर ने 32 मैच खेले जिसमें 29 पारियों में बल्लेबाजी की, इस दौरान उन्होंने कुल 1242 रन बनाए। इस साल बाबर ने टी-20 में एक शतक भी जमाया है। एक शतक के अलावा उन्होंने 12 अर्धशतक जमाने में भी कामयाबी पाई है।
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी पीसीबी की वेबसाइट के मुताबिक, फिलहाल 18 दिसंबर को ऑकलैंड में खेले जाने वाले पहले टी20 मैच के लिए कप्तान शादाब खान होंगे। अगर वे उस समय ठीक नहीं होते हैं तो फिर किसी अन्य विकल्प पर विचार किया जाएगा। मौजूदा समय में सरफराज अहमद भी पाकिस्तान की टी20 टीम का हिस्सा हैं, जो पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान हैं।