विविध

बिहार राज्य के CSC प्रमुख संतोष कुमार तिवारी ने किया राजपुर प्रखंड के अमाड़ी चौक के कौशल्या मार्केट में CSC का उद्घाटन

सरकार के डिजिटल इंडिया मिशन में गांवों-कस्बों में काम करने वाले कॉमन सर्विस सेंटर रीढ़ की हड्डी साबित हो रहा है. सरकार के इसी मिशन को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को राजपुर प्रखंड के अमाड़ी चौक के कौशल्या मार्केट मे कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन किया गया. इसका उद्घाटन बिहार राज्य के सीएससी प्रमुख संतोष कुमार तिवारी ने किया.

इस मौके पर मिशन से जुडे़ कई स्थानीय अधिकारी तथा कर्मी के साथ ग्रामीण भी शामिल हुए. संतोष तिवारी ने बताया कि इस कॉमन सर्विस सेंटर पर ऑनलाइन सारे कार्य होगें. इसमें आधार कार्ड तथा वॉटर आई कार्ड से लेकर वृद्धावस्था पेंशन, किसान पंजीकरण, आयुष्मान भारत योजना का गोल्डेन कार्ड, जीवन प्रमाण पत्र सहित विभिन्न सुविधा के साथ बैंकिग की भी सुविधा लोगो को मिलेगी.

संतोष तिवारी ने बताया सुदूर गांव-टोलों में काम कर रहे कामन सर्विस सेंटरों की मदद से लोगों को विभिन्न तरह की सुविधा मिल रही है. कहा डिजिटल इंडिया को लेकर अभी भी लोगों को जागरूकता की भारी कमी है. जबकि यह जरूरी के साथ सरल और सुगम भी है. इसके माध्यम से ग्रामीण इलाकों में लोगों को वाई़फाई इंटरनेट की सुविधा भी मिल रही है. कॉमन सर्विस सेंटर पर सरकारी लाभ हासिल करने वाली सभी योजनाओं का ऑनलाइन काम किया जाता है. मौके पर उपस्थित चंद्रांशु मिश्रा, अजय दुबे, विनोद ओझा एवं संतोष ओझा उपस्थित रहे.