ख़बरविविध

गुलाम नबी आजाद ने भी कांग्रेस की हार पर चुप्पी तोड़ी, कहा- फाइव स्टार होटलों में बैठकर नहीं लड़े जाते चुनाव

बिहार विधान सभा चुनाव परिणाम आने के बाद एक के बाद एक कांग्रेस नेता पार्टी नेतृत्व व कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. कपिल सिब्बल के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने गंभीर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के भीतर के कलह पर पार्टी के सीनियर नेता गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान सामने आया है. बिना नाम लिए उन्होंने आलाकमान पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस सबसे निचले स्तर पर है. पार्टी के बड़े नेताओं का कार्यकर्ता से संपर्क टूट गया है. फाइव स्टार होटलों में बैठकर चुनाव नहीं लड़ सकते.

गुलाम नबी ने कहा, ‘हमारा ढांचा कमजोर है. हमें ढांचा पहले खड़ा करना पड़ेगा, फिर उसमें कोई भी नेता हो चलेगा. सिर्फ नेता बदलने से आप कहेंगे कि पार्टी बदल जाएगी? बिहार आएगा, मध्य प्रदेश आएगा, उत्तर प्रदेश आएगा, नहीं वो सिस्टम से बदलेगा. पार्टी के वीआईपी कल्चर की तरफ इशारा करते हुए उन्होंने कहा, ‘5-स्टार से चुनाव नहीं लड़े जाते. हमारे नेताओं के साथ समस्या है कि अगर टिकट मिल गया तो 5-स्टार में जाकर बुक हो जाते हैं. एयर कंडीशनर गाड़ी के बिना नहीं जाएंगे, जहां कच्ची सड़क है वहां नहीं जाएंगे. जब तक ये कल्चर हम नहीं बदलेंगे, हम चुनाव नहीं जीत सकते.’

बता दें कि अगले महीने संभावित तौर पर कांग्रेस के अध्यक्ष पद का चुनाव होना है. पहले भी अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर विवाद हो चुका है. नेताओं ने चिट्ठी लिखी थी उस पर भी विवाद हो गया था. इससे पहले तारिक अनवर ने कहा था, राज्य में गठबंधन को अंतिम रूप देने में विलंब से चुनाव में नुकसान हुआ. अब इससे सबक लेते हुए पार्टी को दूसरे राज्यों में समय रहते सीटों के तालमेल की औपचारिकताओं को पूरा करना चाहिए.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल अपनी असंतुष्टि खुलकर जाहिर कर चुके हैं और पार्टी की लापरवाही को उजागर किया. कपिल सिब्बल ने एक इंटरव्यू में कहा है, ‘कांग्रेस पार्टी डेढ़ साल से बिना अध्यक्ष के कैसे काम कर रही है और पार्टी के कार्यकर्ता शिकायत लेकर कहां जाएं?’ सिब्बल के इस बयान पर कांग्रेस में जंग छिड़ गई है. एक के बाद एक वार-पलटवार का सिलसिला तेज हो गया है. ऐसे में गुलाम नबी आजाद के बयान के बाद कांग्रेस के अंदर छिड़ी जंग थमने के आसार नजर नहीं आते.