ख़बरपटनाबिहारराज्य

शत-प्रतिशत मत देने के बाद भी कायस्थों ने लगाया उपेक्षा का आरोप, मंत्रीमंडल में शामिल करने की मांग

कायस्थ वाहिनी बिहार प्रदेश इकाई की अहम बैठक स्थानीय चित्रगुप्त मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गयी। उक्त बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अभिजीत सिन्हा ने बिहार के नए मंत्रीमंडल पर चर्चा करते हुए कायस्थों को मंत्रीमंडल में स्थान नहीं दिए जाने पर रोष प्रकट किया।
उन्होने कहा कि कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय, बिहार प्रदेश इकाई बिहार भाजपा तथा केन्द्रीय नेतृत्व से यह मांग करती है की कायस्थ समाज का 100% एकमुश्त मत भाजपा को जाता है। यहां तक कि किसी अन्य दल के जातिगत प्रत्याशी होने पर भी कायस्थ समाज ने भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मत देकर उसे विजयश्री दिलवाने का कार्य किया है।

उन्होने कहा कि इससे पहले हमने आपसे सिर्फ जनसंख्या के हिसाब को मद्देनजर रखते हुए सिर्फ 5 टिकटों की मांग की थी और आपने सिर्फ तीन दिए और हम सबने तीनों को विजयश्री दिलवायी। बावजूद इसके भाजपा सरकार के मंत्री परिषद् में एक भी कायस्थ को जगह नहीं दिया गया जैसे कि कायस्थ अछूत हो।

इस निर्णय से समाज अपने को घोर उपेक्षा के शिकार बना पाता है, जबकी पार्टी के बिहार की राजनीति सक्रियता मे काफी अनुभवी और ओजस्वी वक़्ता डाक्टर संजय मयूख जी हो या फिर युवा तुर्क सम्राट नीतिन नवीन जी हो, चाहे या वर्षों से पार्टी की सेवा कर रहे , पांचवीं बार जीत कर आए काफी अनुभवी व सुयोग्य अरूण सिन्हा जी हो या दो बार की विजयी तेजस्विनी विधायिका नारी शक्ति , आधी आबादी का प्रतिनिधित्व करती रश्मि वर्मा जी हो । हर लोग स्वच्छ छवि के है और मंत्री पद की योग्यता रखते है।

उन्होने कहा कि कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय तमाम कायस्थों के तरफ से मांग करती है की बिहार सरकार के मंत्री मंडल मे हमारी भी भागीदारी एवं जिम्मेदारी तय की जाय ताकी भाजपा के प्रति आस्था बरकरार रहे ।

बैठक के निर्णय को पत्र के माध्यम से भाजपा बिहार प्रदेश और राष्ट्रीय पदाधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी । इस अवसर प्रशांत श्रीवास्तव, प्रिंस वर्मा विकास कुमार श्रीवास्तव, संजय वर्मा ,सावन सिन्हा, विकास गौरव, के साथ काफी संख्या में समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। उक्त जानकारी कायस्थ वाहिनी अंतर्राष्ट्रीय, बिहार प्रदेश इकाई के प्रदेश सचिव प्रणव कुमार श्रीवास्तव ने दी।