IPL 2020- हैदराबाद के खिलाफ चेन्नई का करो या मरो वाला मुकाबला, 20 रनों से चेन्नई ने दी मात
इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में बेहद ही खराब शुरुआत की बाद महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स संभलती हुई दिखाई दे रही है. सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को 20 रनों से हरा दिया. इस मैच में सीएसके क टीम ने बेहतरीन क्रिकेट खेला, टीम के बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने ही अपने-अपने रोल को बहुत अच्छी तरीके से निभाया.
पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने अंबाती रायुडू(41) और शेन वॉट्सन(42) की बढ़िया पारियों के दम पर 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए. लक्ष्य का पीछे करने उतरी हैदराबाद की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी. सीएसके की तरफ से ड्वेन ब्रावो और करन शर्मा ने दो-दो विकेट अपने नाम किए. धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई की यह 8 मैचों में तीसरी जीत है, जबकि हैदराबाद को अपनी इस सीजन की पांचवीं हार का सामना करना पड़ा है.
इस जीत के साथ ही सीएसके आईपीएल में एक अनोखी उपलब्धि हासिल करने वाली पहली टीम बन गई है. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सीएसके की सनराइजर्स हैदराबाद पर यह 10वीं जीत थी. चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अकेली ऐसी टीम है जिसने मौजूदा सभी 7 टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल की है. सीएसके के अलावा कोई और टीम अब तक बाकी सभी 7 टीमों के खिलाफ 10 या उससे ज्यादा मैचों में जीत हासिल नहीं कर पाई है.
धोनी को बतौर कप्तान बेहद शांत माना जाता है,वो किसी भी स्थिती में परेशान या गुस्सा करते काफी कम ही दिखाई देते हैं, लेकिन हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में पारी के एक ओवर के दौरान धोनी अंपायर के फैसले से नाराज़ हो गए, जिसके बाद अंपायर ने अपने फैसले को ही बदल दिया.
यह घटना हुई पारी के 19वें ओवर में जब सीएसके की टीम की तरफ से शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी कर रहे थे. शार्दुल ऑफ स्टंप के बाहर वाइड यॉर्कर को फेंकने का प्रयास कर रहे थे, उनकी पहली गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया, लेकिन शार्दुल ने अपनी लाइन नहीं बदली और अगली गेंद भी वहीं फेंकी. इस गेंद को भी अंपायर ने वाइड देने के लिए हाथ उठाया, लेकिन विकेट के पीछे खड़े धोनी अंपायर की तरफ से आते इस फैसले को देख गुस्सा हो गए, जिसके बाद अंपायर ने अपने वाइड देने के लिए उठाए अपने दोनों हाथों को वापिस नीचे कर लिया और गेंद को सही करार दे दिया. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
चेन्नई सुपर किंग्स की इस सीजन में तीसरी जीत है. सीएसके ने इस सीजन में 8 मैच खेले हैं जिनमें से तीन में जीत मिली है, जबकि 5 में हार. सीएसके फिलहाल 6 प्वाइंट्स के साथ प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है.