बिहारमधुबनीराज्य

जयनगर की ये सड़क आज भी है जानलेवा, वर्षों से है उपेक्षित यह सड़क

मधुबनी जिले के जयनगर शहर के शहीद चौक से गायत्री मंदिर वाया दुर्गा मंदिर वाले रेलवे अधीन यू-टाइप सड़क की हालात इतनी खराब है कि लोग अपनी जान हथेली पर लेकर इस पर से गुजरते हैं। हालांकि सड़क अभी निर्माणाधीन है, पर जिस जगह पर सड़क में गढ्डे हैं, वो काफी जानलेवा है। कई बार इस बाबत अधिकारीयों से संपर्क किया गया है, पर वो निर्माणाधीन की बात कह कर और ठेकेदार की मजबूरी बता कर बच निकलते हैं।

पर सच्चाई तो ये है कि लोग परेशान और हलकान है, पर न ही कोई रेलवे के अधिकारी, न ही कोई स्थानीय विधायक, सांसद ने इसके ऊपर ध्यान दिया है। आलम ये है कि बारिश होते ही कई वाहन इस रास्ते पर पलट जाते हैं या जान बचा कर किसी तरह इससे होकर गुजरते हैं।

बता दें कि शहीद चौक पर जो रेलवे गुमटी है, वो अक्सर बंद रहता है, ओर मजबूरी में लोग इस सड़क का उपयोग शहर से बाहर जाने या शहर में आने के लिए करते हैं।
इस बाबत आम आदमी पार्टी के जयनगर प्रखंड सचिव सह समाजसेवी अमित कुमार महतो हमारी न्यूज टीम को मौके पर मिले तो उन्होंने बताया कि जयनगर शहर स्थानीय नेता विहीन है, इसलिए यहां के हालात का जायजा लेने और न ही सुध लेने को आते हैं। और रही बात इस सड़क की तो वो लगातार कई वर्षों से उपेक्षित होने के कारण लोग जान हथेली पर रख कर इससे गुजरते हैं।

संतोष कुमार की रिपोर्ट