सिनेमा / टीवी

सीरियल निमकी मुखिया के चर्चित किरदार तेतर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज, पत्नी ने कराई FIR

बिना तलाक दिये दूसरी महिला से शादी रचाने के आरोपित व चर्चित धारावाहिक निमकी मुखिया में तेतर सिंह का किरदार निभाने वाले एक्टर विजय कुमार की  मुश्किलें बढ़ गई हैं. ये मुकदमा किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी से दर्ज कराया. स्टार भारत चैनल पर आने वाले चर्चित सीरियल निमकी मुखिया के तेतर सिंह (विजय कुमार) के खिलाफ पटना के महिला थाने में केस दर्ज हुआ है. केस दर्ज होने व कई बार नोटिस भेजे जाने के बाद वह पुलिस के समक्ष उपस्थित नहीं हुये. ऐसे में कोर्ट की ओर से उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया गया है.

पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के टेक्स्ट बुक कॉलोनी के रहने वाले एक्टर विजय कुमार और नीलिमा कुमारी की शादी वर्ष 1991 में हुई थी. शादी के बाद नीलिमा ने दो बेटों को जन्म दिया. पर वो एक्टिंग को लेकर हमेशा से बाहर रहे. इस दौरान उनकी मुलाकात गीता त्यागी से हुई. दोनों दोस्त बने और बात शादी तक पहुँच गई. 2016 में विजय ने गीता त्यागी से शादी कर ली. यह जानकारी उन्हें वर्ष 2019 में हुई. नीलिमा का आरोप है दूसरी महिला से शादी रचाने के पूर्व पति ने उन्हें तलाक नहीं दिया और न ही किसी प्रकार की आर्थिक सहायता दी. मजबूर होकर फरवरी 2020 को पति के खिलाफ पटना के महिला थाने में पएफआइआर दर्ज करायी. ऐसे में पत्नी का आरोप ये भी है कि इस मामले को लेकर कई जगहों पर गई पर कोई कार्यवाही नही की गई.

केस दर्ज होने के बाद कोर्ट व पुलिस प्रशासन की ओर से कई बार नोटिस भेजा गया. बावजूद विजय कुमार पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए. इस पर कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया। आरती जायसवाल, महिला थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तारी वारंट मिलने के साथ ही मुंबई रवाना होने की अनुमति मिल चुकी है. शुक्रवार की देर दोपहर महिला थाने की पुलिस एसएसपी कार्यालय पहुंची. जहां उच्च स्तरीय अधिकारियों ने मुंबई रवाना होने के लिए ऑर्डर जारी कर दिया.  टीम में रंगदारी सेल व महिला थाने की पुलिस को  शामिल किया गया है. जल्द ही टीम एक्टर विजय कुमार को गिरफ्तार करने के लिए मुंबई रवाना होगी.