ख़बरशिक्षा

JEE एडवांस के नतीजे जारी: IIT बॉम्बे जोन के चिराग 396 में से 352 स्कोर हासिल कर बने टॉपर, एडमिशन प्रोसेस 6 अक्टूबर से होगी शुरू 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) दिल्ली ने JEE एडवांस 2020 परीक्षा के 7 दिन बाद आज जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में कुल 1,50,838 उम्मीदवारों ने ह‍िस्सा लिया था. पेपर 1 और 2 में कुल 43,204 उम्मीदवारों ने JEE (एडवांस्ड) 2020 क्वालिफाई किया है. कुल योग्य उम्मीदवारों में से 6,707 लड़कियां हैं. इस साल 1.6 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने जेईई एडवांस परीक्षा में शामिल होने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था. आवेदन करने वालों में 96% परीक्षा में शामिल हुए थे.

आईआईटी बॉम्बे जोन के चिराग ने AIR-1 हासिल की है. चिराग के 396 में से 352 मार्क्स आए हैं. वहीं AIR- 17 हासिल करने वाली आईआईटी रुड़की जोन की कनिष्का मित्तल गर्ल टॉपर रही हैं. कनिष्का का स्कोर 315 है.

इस वर्ष, रिजल्ट तैयार करते वक्त कक्षा 12 के अंकों पर विचार नहीं किया गया है. नये नियम के अनुसार ये फैसला लिया गया था. इससे पहले जेईई एडवांस्ड में हिस्सा लेने के लिए कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य था. इस साल COVID-19 के कारण, CBSE और CISCE सहित कई बोर्डों ने विशेष योजनाओं के आधार पर परिणाम घोषित किए गए हैं.

JEE एडवांस का रिजल्ट घोषित होने के बाद से ही देश भर के 23 IITs में एडमिशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. JEE एडवांस के रिजल्ट के बाद IITs कटऑफ जारी करेंगे. 6 अक्टूबर से काउंसलिंग आयोजित की जाएगी. समय से प्रवेश और कक्षाओं की शुरुआत सुनिश्चित करने के लिए, काउंसलिंग राउंड की संख्या सात के बजाय छह कर दी गई है. इस साल परिणाम भी रिकॉर्ड समय में घोषित किया जा रहा है. बता दें कि ये परीक्षा 27 सितंबर को आयोजित की गई थी.