बिहारमधुबनीराज्य

मधुबनी इप्टा के वरिष्ठ साथी को बिहार सरकार द्वारा सम्मान दिए जाने पर कई जगह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

मधुबनी इप्टा के वरिष्ठ साथी को बिहार सरकार द्वारा सम्मान दिए जाने पर कई जगह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि बिहार सरकार द्वारा इप्टा मधुबनी के वरिष्ठ साथी रवि भूषण ‘मुकुल’ को बिहार कला सम्मान के अंतर्गत भिखारी ठाकुर युवा पुरस्कार देने की घोषणा किये जाने के बाद मधुबनी में कई जगहों पर उनके सम्मान में समारोह आयोजित किया गया

मधुबनी विधानसभा से आरजेडी विधायक समीर कुमार महासेठ ने इसे मिथिला का गौरव बताते हुये खुशी जाहिर करते हुये रवि भूषण मुकुल को अपने आवास पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुकुल ने कहा कि किसी भी कार्य को करने के लिए हमारे अंदर जुनून होना चाहिए, इसी को लेकर हम आगे अपनी राह तय कर सकते हैं। समारोह में रवि मुकुल ने कहा कि मधुबनी मेरा कर्म भूमि है। ये अवार्ड मुझे मधुबनी के नाम पर मिला है। मुझे गर्व है कि मैंने मधुबनी से शिक्षा दीक्षा ली, और अपने काम मे निरंतर उसका उपयोग किया। मुझे इस बात का गर्व है कि बिहार छोड़कर मैं नहीं गया।

मधुबनी से संतोष कुमार की रिपोर्ट