बिहारबेगुसरायराज्य

मेघौल में डुबने से किशोर की मौत पर शोकाकुल परिजन

खोदावंदपुर/बेगूसराय. सोमवार को लगड़ीचौर में डूबने से एक किशोर की जान चली गयी. किशोर की मौत की खबर सुुनते ही उसके परिजनों में कोहराम मच गयी. मृतक की पहचान मेघौल पंचायत के वार्ड 9 निवासी नरेश सहनी के 15 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार के रुप में की गयी. घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया.

घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपने दोस्तों के साथ लगड़ीचौर में घोंघा चुनने गया था. तभी पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया. जिससे डूबने से उसकी मौत हो गयी. दोस्तों के चिल्लाने पर चौर में काम कर रहे किसान घटनास्थल पर पहुंचे और मृतक का शव गढ्ढा से बाहर निकाला. तथा किसानों ने इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. किशोर की मौत से उसके पिता नरेश सहनी, माता सुनीता देवी का रो- रोकर बुराहाल है. तथा उसके भाई मुन्ना सहनी, मनीष कुमार, बहन स्मिता कुमारी, अमृता कुमारी ने भी अपने भाई केे शव से लिपटकर दहाड़ मारकर रो रही थी.

घटना की जानकारी मिलते ही मुखिया पुरूषोत्तम सिंह, सरपंच उषा कुमारी, पंसस मधु देेेवी, पूर्व सरपंच राम किशोर सिंह, गोपाल कुमार महतो रामप्रीत यादव, राजकुमार सहित अनेक सामाजिक व राजनीतिक दलों केे कार्यकर्ताओं ने पीड़ित परिवार से मिलकर शोक संतप्त परिजनों को ढ़ाढस दिया. तथा हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.

अभिषेक कुमार,बेगूसराय