मेघौल में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक बजरंग दल के कार्यकर्तागण मौजूद थे.
खोदावंदपुर/बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के श्री दुर्गा प्लस टू विद्यालय मेघौल के प्रांगण में गुरुवार की देर शाम विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड संयोजक जीपी ने किया. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री विकास भारती ने कहा कि हमारी पांच मांगें की रक्षा जैसे गौ माता, गंगा माता, अपनी माता, मठ मंदिर और हमारा धर्म ग्रन्थ के बारे में कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी. वहीं जिला संयोजक राजकुमार शाह ने भगवान हनुमान को बजरंगदल का आदर्श बताते हुए कहा कि अगर हम सभी निष्ठा एवं ईमानदारी पूर्वक हिंदू समाज का कार्य करते रहेंगें, तो किसी भी तरह का कोई दुराचारी, हमारे हिंदू समाज के ऊपर आंख दिखाने का कदापि प्रयास नहीं करेगा. कार्यक्रम को जिला सहसंयोजक राम नरेश कुमार, चेरिया बरियारपुर प्रखंड संयोजक राजकमल कुमार, खोदावंदपुर प्रखंड संयोजक जीपी सिंह सहित अनेक वक्ताओं व कार्यकर्ताओं ने भी संबोधित किया.मौके पर क्षेत्र के दर्जनों बजरंग दल के कार्यकर्तागण मौजूद थे.
जिला संवाददाता