बॉलीवुड डायरेक्टर सनी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लव युद्ध’ का सौंग रिकॉर्डिंग के साथ मुहूर्त संपन्न
डायरेक्टर सनी कपूर की अपकमिंग फिल्म ‘लव युद्ध’ का सौंग रिकॉर्डिंग के साथ मुहूर्त आज मुंबई के अंधेरी स्थित कुमार सानू स्टूडियोज, सना म्यूजिक वर्ल्ड में संपन्न हुआ। फिल्म के प्रोड्यूसर एम यू जेठवा भी इस दौरान वहां मौजूद रहे। गाने की रिकॉर्डिंग म्यूजिक डायरेक्टर धीरज सेन ने कराई। फिल्म के सभी गाने प्रभावशाली और सुरीले हैं।
फिल्म ‘लव युद्ध’ रोमांस बेस्ड फिल्म होगी। इस फिल्म का मजबूत पक्ष इसकी पटकथा और संवाद है। वहीं, दमदार म्यूजिक फिल्म की खूबसूरती को बढ़ाने वाली है। जो कि फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर धीरज सेन ने सौंग रिकॉर्डिंग के बाद कहा। उन्होंने कहा कि फिल्म के सभी गाने बेहद अच्छे होने वाले हैं, चाहे वो पार्टी सौंग हो या फिर रूहानी। सभी ऑडियंस के दिलों पर छाप छोड़ने में सफल रहेंगे।
वहीं, डायरेक्टर सनी कपूर ने बताया कि फिल्म ‘लव युद्ध’ उनके लिए एक पायलट प्रोजेक्ट है, जिसके लिए वे और उनकी टीम खूब मेहनत कर रही है। फिल्म में गौरव झा लीड रोल में नजर आयेंगे, जो बेहद प्रतिभाशाली कलाकार हैं। उनके साथ काम करने में हम काफी सहज हैं। फिल्म दर्शकों के दिल को स्पर्श करेगी। फिल्म को लेकर पूरी टीम बेहद उत्साहित है। उम्मीद है कि गाने भी सबों को खूब पसंद आयेंगे। वहीं, फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला ने शानदार बताया और कहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली है।