सिनेमा / टीवी

बिग बॉस 14 में ‘राधे मां’ लेंगी घर में एंट्री, मेकर्स ने शो के लिए किया अप्रोच!

सलमान खान का शो बिग बॉस का नया सीजन अक्टूबर में शुरू हो सकता है. बिग बॉस टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो है. इस साल बिग बॉस के घर में कुल 16 लोग एंट्री लेंगे, इनमें 14 सेलेब्स होंगे और 3 कॉमनर्स होंगे. बिग बॉस 14 में शामिल होने के लिए विवादित स्वयभूं देवी राधे को अप्रोच किया गया तो वह एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं. सुखविंदर कौर जो राधे मां के रूप में लोकप्रिय हैं, उनसे पिछले सीज़न के लिए भी संपर्क किया गया था. लेकिन तब उन्होंने शो में एंट्री नहीं ली थी.

राधे मां पर देश के अलग-अलग हिस्सों में कई केस दर्ज हैं. उनका धर्म के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाला वीडियो भी इंटरनेट पर वायरल हुआ था. इस मामले में अब तक चैनल या मेकर्स द्वारा कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है. खबरें हैं कि वो इस साल सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले रियलिटी बिग बॉस में नजर आ सकती हैं. अब अगर वो शो में आईं तो ये देखना दिलचस्प होगा कि वो टीवी एक्टर्स के साथ किस तरह से शो में एडजस्ट करेंगी. बिग बॉस 14 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. पहले शो के सिंतबर के महीने में ऑनएयर होने की खबरें थीं, लेकिन अब शो के अक्टूबर में टेलीकास्ट होने की रिपोर्ट्स हैं. हालांकि, अभी तक इसे लेकर आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. शो में कौन-कौन कंटेस्टेंट पार्ट लेंगे इसे लेकर भी अटकलें लगनी शुरू हो गई हैं.

आपको बता दें, गुरदासपुर जिले में जन्मीं राधे मां कम उम्र से ही भक्ति की राह पर निकल पड़ीं थीं. अपने अजीबो-गरीब पहनावे, बोल-चाल और परेशानियां सुलझाने वालीं राधे मां कई कारणों से कॉन्ट्रोवर्सी में रही हैं. विवादित बयान और लोगों को आई लव यू फ्रॉम बॉटम ऑफ माय हार्ट बोलकर सुखविंदर ने सोशल मीडिया पर भी काफी सुर्खियां बटोरी थी. राधे मां का एक आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद भी वह विवादों में फंस गई थीं. एक महिला वकील ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि वह धर्म के नाम पर अश्लीलता फैला रही थीं. राधे मां अपने भक्तों से कहती हैं कि उन्हें गोद में उठाओ, फिर वह उन्हें चूमती हैं.

सुखविंदर कौर यानी राधे मां की शादी एक मिठाई वाले के साथ हुई है. बाद में रामाधीन परमहंस की शरण में गई और उनसे दीक्षा ली. परमहंस ने उन्हें राधे मां नाम दिया. उसके बाद राधे मां की चमत्कारी शक्तियों का प्रचार होने लगा.