बिहारराज्यविविध

बिहार सरकार के सजग कदमों से बिहार अब कोरोना के खतरे से बाहर – डॉक्टर प्रभात रंजन

बिहार में कोरोना अब नियंत्रण में है यह हम नहीं कह रहे, यह कह रहे हैं कोविड 19 एक्सपर्ट डॉक्टर प्रभात रंजन. बिहार के स्वास्थ्य सेवा में वे एक विश्वसनीय नाम है. डॉक्टर प्रभात कहते हैं कि बिहार अब कोरोना के खतरे से बाहर हो चुका है. राज्य सरकार की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने सीमित संसाधनों के बावजूद इस लाइलाज महामारी को काफी हद तक नियंत्रित किया है. राजधानी पटना के एनएमसीएच, पीएमसीएच, आईजीएमएस व एम्स में अब मरीजों की भीड़ नहीं लग रही है. लोग सजग हो गए हैं. स्थानीय स्तर पर जिलों में प्रखंडों में भी अब लोगों को क्वॉरेंटाइन कर इलाज किया जा रहा है.

बिहार सरकार ने काफी साहसिक कार्य किया है. जितने भी चिकित्सक हैं उन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया है. जितने भी कोरोनावरियर्स है, वह भी काबिले तारीफ है. बिहार का स्वास्थ्य महकमा भी तमाम अवरोधों के बावजूद पूरी ईमानदारी से इस महामारी से लड़ने में सक्षम साबित हुआ है. डा. प्रभात कहते हैं कि कोरोना को लेकर जो हौवा बनाया गया है वह ज्यादा खतरनाक है. अब मामलों में निरंतर गिरावट आ रही है लोग सामान्य जनजीवन की तरफ लौट रहे हैं. सजगता का पालन कर रहे हैं, और जीवन में उन सभी चीजों को शामिल कर रहे हैं जो उन्हें कोरोना से आजीवन लड़ने में सहायक हो रहा है. जैसे मास्क, सेनेटाईजर, सोशल डिस्टेंसिंग.

खुद के स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह लोग भी अब सजग हो गए हैं, संतुलित आहार ले रहे हैं. रोग रोधी क्षमता को बढ़ाने के लिए कई तरह के आवश्यक गाइडलाइंस का पालन कर रहे है, जिसमें व्यायाम योग भी शामिल है. उन्होंने बताया कि यह लाइलाज महामारी उसी व्यक्ति के लिए प्राण घातक साबित हो रही है, जो पहले से किसी न किसी बीमारी से ग्रसित है. उन्होंने खुद सैकड़ों मरीजों का इलाज किया है तथा उन्हें पूरी तरह से ठीक किया है. बिहार सरकार ने कोरोना पर रोक लगाने के लिए साहसिक फैसला लिया आशा कार्यकर्ता, जीविका समूह, आंगनबाड़ी सहायिकाओं के माध्यम से गांव-गांव में कोरोना के मरीजों की खोज की गई. शुरुआती दौर में ही इस पर नियंत्रण भी पाया गया. दिल्ली में कोरोना जहां वापसी कर रहा है वहीं बिहार में अब पूरी तरह नियंत्रण में है.

दूरदर्शन बिहार के साथ एक साथ साक्षात्कार में कोविड-19 एक्सपर्ट डॉ प्रभात रंजन ने बताया कि बिहार में कोरोना का खतरा समाप्त हो चुका है. स्थिति नियंत्रण में है. राज्य सरकार ने कोरोना पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए काफी साहसिक कार्य किया है. दूरदर्शन के साथ बातचीत करते हुए डॉ प्रभात रंजन ने कहा कि कोरोना काल में बिहार की स्वास्थ्य व्यवस्था काफी मजबूत हुई है. किसी भी आपात स्थिति से लड़ने के लिए सरकार ने सभी जरूरी कदम उठाए हैं. अब सामान्य नागरिकों और चिकित्सकों को भय से बाहर निकलना चाहिए. रेपिड एंटीजेन टेस्टिंग प्रारंभ हो जाने के बाद से काफी तेजी से मरीजों की जांच का तादाद भी बढ़ा है.