ख़बरबिहारराज्य

महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी लेन के मरम्मत का कम शुरू, पूर्णत: बंद रहेगी वाहनों के परिचालन

  • महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी दो लेन पर 20 अगस्त से वाहनों के परिचालन पर रहेगी पूर्णत:रोक।
  • नवनिर्मित पश्चिमी दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का चौबीसो घंटे होगा टू वे परिचालन ।
  • ओवरलोडिंग पर रहेगी पूरी पाबंदी।
  • जिलाधिकारी ने प्रदत्त दिशानिर्देश का सफल, सुचारू एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने हेतु डीटीओ एवं एसडीओ को दिया निर्देश।
  • महात्मा गांधी सेतु के डाउन स्ट्रीम लेन के सुपर स्ट्रक्चर के प्रतिस्थापन का कार्य किया जाना है। इसलिए डाउनस्ट्रीम लेन से वाहनों के परिचालन पर 20 अगस्त से पूर्णतः रोक रहेगा।

20 अगस्त से महात्मा गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन हेतु निम्न व्यवस्था की गई है-

  •  महात्मा गांधी सेतु के नवनिर्मित पश्चिमी(upstream) दो लेन पर छोटे एवं भारी वाहनों का परिचालन टू वे 24 घंटे अनुमान्य होगा , अर्थात पटना से हाजीपुर तथा हाजीपुर से पटना दोनों तरफ परिचालन हेतु अनुमति होगी।
    किंतु किसी भी परिस्थिति में ओवरलोडिंग पर पूरी रोक रहेगी।
  • महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी(downstream) दो लेन जिसका प्रतिस्थापन कार्य किया जाना है, पर वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक रहेगा। किसी भी परिस्थिति में इस लेन पर किसी भी प्रकार के वाहन का परिचालन नहीं होगा।

जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश का सफल, सुचारू एवं प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी जिला परिवहन पदाधिकारी पटना, अनुमंडल पदाधिकारी पटना सिटी को दिया है।

विदित हो कि पथ निर्माण विभाग के विशेष सचिव ने पत्र निर्गत कर महात्मा गांधी सेतु के पूर्वी दो(downstream) लेन पर 20 अगस्त से वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक लगाने का निदेश दिया है। तदनुसार जिलाधिकारी पटना ने प्रदत्त निदेश के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु दिशा निर्देश जारी किया है।

उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी सेतु के पश्चिम दो लेन के पुनर्स्थापन का कार्य पूर्ण हो चुका है जिसका उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री बिहार की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 31 जुलाई को किया गया।